छत्तीसगढ़ में SIR के नाम पर बढ़ा साइबर फ्रॉड: निर्वाचन आयोग ने जारी की बड़ी चेतावनी

Sat 22-Nov-2025,05:53 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

छत्तीसगढ़ में SIR के नाम पर बढ़ा साइबर फ्रॉड: निर्वाचन आयोग ने जारी की बड़ी चेतावनी OTP और निजी जानकारी मांगने वाले फर्जी कॉल से सावधान रहें, आयोग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की।
  • छत्तीसगढ़ में SIR के नाम पर साइबर ठगी बढ़ी, अधिकारियों ने OTP और निजी जानकारी साझा न करने की सलाह दी।

  • निर्वाचन आयोग ने साफ किया कि बीएलओ किसी भी प्रकार का OTP या व्यक्तिगत विवरण नहीं मांगते।

  • विधायक सुनील सोनी को भी ठगों ने अधिकारी बनकर कॉल किया, तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

Chhattisgarh / Raipur :

chhattisgarh/ छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ठगों ने नया तरकीब निकालते हुए मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के जरिए ओटीपी लेकर फर्जीवाड़ा करने की कोशिश की है। जिसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एडवाइजरी जारी है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने लोगों को साफ किया है कि SIR फार्म भरने के दौरान बीएलओ द्वारा किसी भी तरह का OTP नहीं मांगा जाता है।

पर्सनल जानकारी नहीं मांगते हैं

एडवाइजरी में बताया गया है कि बीएलओ द्वारा किसी भी तरीके से पर्सनल जानकारी भी नहीं मांगी जाती है। केवल मतदाता के वोटर लिस्ट से जुड़ी ही जानकारी मांगी जा रही है। ऐसे में अलग कोई आपको फोन करके OTP या फिर आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगते हैं तो आप इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराएं। उन्होंने लोगों से कहा कि अपनी किसी तरह की जानकारी या ओटीपी किसी से शेयर नहीं करें।

क्या लिखा है लेटर में

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लेटर में लिखा गया है- सभी मतदाताओं को सूचित किया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग तथा कार्यालय मुख्य निर्वाचव पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) से संबंधित किसी भी कार्य के लिए कभी भी मोबाइल ओटीपी नहीं मांगते हैं।

कृपया कोई भी OTP या निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करें। SIR से संबंघित सभी सेवाएं केवल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के आधिकारिक माध्यमों से ही प्राप्त करें।

विधायक के साथ ठगी की कोशिश

ठगों ने 19 नवंबर को विधायक सुनील सोनी को भी शिकार बनाने की कोशिश की थी। जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। विधायक सुनील सोनी के पास इंटलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी बनकर ठगों ने कॉल किया था। विधायक से फोन में कहा गया था आपका मोबाइल फोन पहलगाम आतंकी हमले के लिए किया गया है। आपको दिल्ली आना पड़ेगा। इसके बाद विधायक ने कॉल कट कर दिया।