पर्थ टेस्ट के पहले दिन 19 विकेट गिरे, इंग्लैंड की पकड़ मजबूत; स्टोक्स और स्टार्क का शानदार प्रदर्शन

Fri 21-Nov-2025,07:33 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

पर्थ टेस्ट के पहले दिन 19 विकेट गिरे, इंग्लैंड की पकड़ मजबूत; स्टोक्स और स्टार्क का शानदार प्रदर्शन Test of Ashes 2025-26 between Australia and England from Perth.
  • एशेज 2025-26 के पहले टेस्ट के पहले दिन कुल 19 विकेट गिरे, पर्थ में नया रिकॉर्ड।

  • इंग्लैंड 172 रन पर सिमटा, मिचेल स्टार्क ने शानदार 7/58 लिए।

  • ऑस्ट्रेलिया 123/9 पर संघर्षरत, बेन स्टोक्स ने लिया प्रभावी फाइव-विकेट हॉल।

Western Australia / Perth :

पर्थ / एशेज 2025-26 के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पर्थ में रोमांच चरम पर रहा, जहां कुल 19 विकेट गिरे और गेंदबाज़ों ने पूरी तरह मैच पर कब्जा जमाए रखा। इंग्लैंड की पहली पारी 172 रन पर सिमटी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 7/58 के आंकड़े दर्ज किए, जो उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने तेज़तर्रार अर्धशतक लगाकर टीम को कुछ राहत दी, लेकिन समर्थन न मिलने से टीम लड़खड़ा गई।

जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। जॉफ्रा आर्चर और ब्राइडन कार्स ने शुरुआती झटके देते हुए शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया। उस्मान ख्वाजा के मैदान पर कम समय बिताने के कारण ओपनिंग क्रम बदलना पड़ा और मार्नस लाबुशेन को पारी की शुरुआत करनी पड़ी। हालांकि उन्होंने और स्टीव स्मिथ ने कुछ देर टिककर खेला, लेकिन कार्स और आर्चर की सटीक गेंदबाज़ी ने दोनों को जल्दी पवेलियन भेज दिया। ट्रेविस हेड और कैमरन ग्रीन ने 45 रनों की साझेदारी के साथ संभलने की कोशिश की, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अंतिम सत्र में धमाकेदार स्पेल डालते हुए मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया। स्टोक्स ने 5 विकेट हासिल किए और खासकर हेड, ग्रीन और एलेक्स कैरी के महत्वपूर्ण विकेट झटके। दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया 123/9 पर संघर्ष कर रहा था और अभी भी 49 रनों से पीछे है।

पहले दिन के अंत तक मैच पूरी तरह संतुलित दिखाई दे रहा है, लेकिन इंग्लैंड स्पष्ट रूप से बढ़त में है।