ट्रेन में महिला ने इलेक्ट्रिक केतली से मैगी पकाई – रेलवे ने दी सख्त चेतावनी

Fri 21-Nov-2025,06:17 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

ट्रेन में महिला ने इलेक्ट्रिक केतली से मैगी पकाई – रेलवे ने दी सख्त चेतावनी
  • ट्रेन में हाई-पावर डिवाइस चलाना खतरनाक और नियम-विरुद्ध

  • वायरल वीडियो पर रेलवे ने सुरक्षा संबंधी चेतावनी जारी की

  • यात्रियों से संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील

Delhi / New Delhi :

Social Media Trend/ ट्रेन में सफर करते वक्त लोग अपना-अपना जुगाड़ निकाल ही लेते हैं, लेकिन कभी-कभी यही जुगाड़ बड़ी मुसीबत भी खड़ी कर सकता है। हाल ही में एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में बैठकर आराम से इलेक्ट्रिक केतली में मैगी पकाती नजर आ रही है। बस फिर क्या था। वीडियो सामने आते ही लोगों के बीच बहस शुरू हो गई कि क्या सच में ट्रेन में ऐसा करना सही है या नहीं? मामला इतना बढ़ा कि खुद सेंट्रल रेलवे को जवाब देना पड़ा। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो X पर @WokePandemic नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में पूछा, क्या ये ट्रैवल हैक सही है? क्या ट्रेन में ऐसा करना सही है? वीडियो चुटकियों में वायरल हो गया। कुछ ही घंटों में इसे लाखों व्यूज मिल गए और लोग अपने-अपने विचार रखने लगे। कई यूजर्स ने मजाक में कहा, ‘अरे भई, ये तो बड़ा कमाल का जुगाड़ है’, तो वहीं कुछ लोगों ने इसे खतरनाक बताते हुए कहा कि इससे ट्रेन में बड़ा हादसा भी हो सकता है।

इलेक्ट्रिक केतली में मैगी बनाती दिखी महिला

अब बात करते हैं वीडियो में दिख रहे सीन की। लगभग डेढ़ मिनट के इस वीडियो में महिला ट्रेन के एसी कोच में अपनी सीट पर बैठी इलेक्ट्रिक केतली में पानी उबालते और फिर उसमें मैगी डालकर बनाते हुए दिख रही है। वह मजे से कहती है, “किचन चालू है”। ट्रेन उस वक्त प्लेटफॉर्म पर खड़ी होती है। हालांकि, यह नहीं पता चल पाया कि यह कौन-सी ट्रेन थी और वीडियो कब का है।

रेलवे ने दिया यह जवाब

रेलवे ने बताया कि ट्रेन के पावर सॉकेट केवल मोबाइल, लैपटॉप और छोटे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स चार्ज करने के लिए होते हैं। इनमें हाई-पावर डिवाइस लगाने से सॉकेट ओवरलोड हो सकता है, जिससे चिंगारी, शॉर्ट सर्किट या आग लगने जैसा बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। कई बार ऐसे हादसे हो भी चुके हैं, इसलिए पहले भी चेतावनी दी जा चुकी है। रेलवे ने लोगों से अपील भी की कि अगर सफर के दौरान कभी इस तरह की हरकत दिखे, तो तुरंत टीटीई या रेलवे सुरक्षा अधिकारियों को जानकारी दें। ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना होने से पहले उसे रोका जा सके।

सोशल मीडिया पर भले ही कुछ यूजर्स इसे ‘स्मार्ट हैक’ कह रहे हों, लेकिन रेलवे की नजर में यह बिल्कुल भी मजाक वाली बात नहीं है। बिना सोचे-समझे किया गया ऐसा जुगाड़ कभी भी बड़ा हादसा बन सकता है।