बेगूसराय में STF मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश घायल, हथियार बरामद

Sat 22-Nov-2025,01:11 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

बेगूसराय में STF मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश घायल, हथियार बरामद
  • STF और पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश टप्पू घायल, मौके से पिस्टल, कारतूस और देसी बम बरामद। अपराधियों की फायरिंग के जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में कार्रवाई की, घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती।

Bihar / Begusarai :

बेगूसराय/ बिहार के बेगूसराय जिले में गुरुवार देर रात STF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ा ऑपरेशन सफल रहा। जिले के चकिया थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश राजू कुमार उर्फ "टप्पू" घायल हो गया। यह अपराधी लंबे समय से पुलिस की सूची में वांछित था और इसके खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण तथा रंगदारी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान टप्पू ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में जवानों ने आत्मरक्षा में कार्रवाई की।

सूत्रों के अनुसार, STF को इनपुट मिला था कि टप्पू अपने गिरोह के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है। इस आधार पर पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की। मौके पर पहुंचते ही बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें टप्पू के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा। अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

घायल बदमाश को तुरंत बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस की टीम ने छानबीन के दौरान मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए हैं। इसमें देसी कट्टा, दो पिस्टल, कई कारतूस, एक देशी बम और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई अपराध जगत के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा, ताकि बेगूसराय में कानून-व्यवस्था और मजबूत हो सके। STF अधिकारियों ने भी कहा कि भागे हुए अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। इस मुठभेड़ के बाद पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से गैंग सक्रिय होने की खबरें लगातार मिल रही थीं।