मुथुसामी का शतक और यान्सेंन का तूफान: गुवाहाटी टेस्ट में 489 रन की भारत को अफ्रीकी चुनौती
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
शतक बनाने के बाद दर्शकों को शुक्रिया कहते हुए मुथुसामी
अफ्रीका का पलटवार! मुथुसामी के शतक और यान्सेंन के धमाके से भारत पर दबाव।
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 489 पर सिमटी, भारत के लिए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य।
मार्को यान्सेंन ने 93 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
क्रिकेट / गुवाहाटी में खेले जा रहे भारत–दक्षिण अफ्रीका टेस्ट के दूसरे और अंतिम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए। टीम ने मजबूत शुरुआत, मध्यक्रम की स्थिर बल्लेबाजी और निचले क्रम के विस्फोटक खेल की बदौलत बड़ा स्कोर खड़ा किया। सबसे बड़ी उपलब्धि रही सेनुरन मुथुसामी का शानदार शतक, जिसने दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाला और टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुँचाया। ओपनिंग जोड़ी एडेन मार्क्रम (38) और रयान रिकेल्टन (35) ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़कर पारी की आधारशिला रखी। इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा (41) और ट्रिस्टन स्टब्स (49) ने 84 रन की अहम साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया।
हालांकि मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बाद ऐसा लग रहा था कि टीम 300 के आसपास सिमट सकती है, लेकिन निचले क्रम ने कमाल कर दिया। मुथुसामी ने 206 गेंदों में 109 रन का करियर का पहला टेस्ट शतक लगाया। काइल वेरेन्ने ने 45 रन से सहयोग किया।
अंत में मार्को यान्सेंन ने तूफानी रुख अपनाते हुए 91 गेंदों में 7 छक्के और 6 चौकों की मदद से 93 रन ठोक डाले। उनकी पारी ने स्कोर को 500 के करीब पहुँचा दिया। अंततः दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 489 रन पर सिमटी।