1.52 लाख किसानों को 253 करोड़ की राशि, गौतमपुरा में बड़ा कार्यक्रम व रोड शो
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
1.52 लाख किसानों को भावांतर योजना के तहत 253 करोड़ रुपये जारी
गौतमपुरा में बड़ा किसान कार्यक्रम, कृषि उपकरण प्रदर्शनी और संवाद
मुख्यमंत्री मोहन यादव का रोड शो और विकास कार्यों का लोकार्पण
प्रदेश सरकार भावांतर योजना में सोयाबीन की खरीदी कर रही है। योजना के तहत बुधवार को गौतमपुरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव किसानों के खाते में भावांतर योजना की राशि जारी करेंगे।प्रदेश के 1.52 लाख किसानों को 253 करोड़ रुपये की राशि अंतरित करेंगे।
दस हजार से अधिक किसान मौजूद रहेंगे
गौतमपुरा में होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कृषि विभाग के सचिव निशांत वरवड़े ने मंगलवार को वर्चुअली बैठक लेकर तैयारियों के निर्देश दिए थे। बुधवार को इस कार्यक्रम में दस हजार से अधिक किसान मौजूद रहेंगे और मुख्यमंत्री किसानों के खाते में राशि हस्तांरित करेंगे।
रोड शो में भी शामिल होंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
कार्यक्रम स्थल पर कृषि से संबंधित उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव किसानों से संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम में कृषि मंत्री एदल सिंह कषाना शामिल होंगे। इस दौरान गौतमपुरा में मुख्यमंत्री रोड शो में भी शामिल होंगे और अनेक विकास कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।