Sanchar Saathi की बड़ी उपलब्धि: अक्टूबर में 50,000 से अधिक खोए-चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद

Tue 25-Nov-2025,07:26 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Sanchar Saathi की बड़ी उपलब्धि: अक्टूबर में 50,000 से अधिक खोए-चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद Sanchar Saathi का सिस्टम IMEI-आधारित ट्रेसिंग पर काम करता है।
  • अक्टूबर 2025 में Sanchar Saathi ऐप की मदद से DoT ने 50,000+ खोए/चोरी हुए मोबाइल फोन वापस पाए।

     

  • प्लेटफॉर्म का ट्रेसिंग सिस्टम यूजर और पुलिस दोनों को रियल-टाइम अलर्ट भेजता है।

     

  • फिर भी, कुछ राज्यों में पुलिस की धीमी प्रतिक्रिया रिकवरी प्रक्रिया की रफ्तार पर असर डाल रही है।

Delhi / Delhi :

नई दिल्ली / दूरसंचार विभाग DoT की डिजिटल सुरक्षा पहल Sanchar Saathi ने अक्टूबर 2025 में बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 50,000 से अधिक खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रेस कर वापस दिलवाया है। विभाग के अनुसार इस प्लेटफॉर्म की मदद से देशभर के नागरिकों को अपने गुम मोबाइल फोन की रिकवरी में पहले की तुलना में कहीं अधिक तेजी और पारदर्शिता मिल रही है। Sanchar Saathi का सिस्टम IMEI-आधारित ट्रेसिंग पर काम करता है। जैसे ही गुम फोन में नई सिम लगती है, प्लेटफॉर्म स्वतः ही डिवाइस का लोकेशन अपडेट कर देता है और संबंधित पुलिस विभाग तथा यूज़र दोनों को अलर्ट भेजता है। इससे रिकवरी की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है।

DoT के अधिकारियों के अनुसार, कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र इस रिकवरी अभियान में अग्रणी राज्यों में शामिल रहे, जहां सबसे अधिक मोबाइल फोन वापस मिले हैं। विभाग ने जनता से यह भी आग्रह किया है कि वे पुराने मोबाइल खरीदते समय IMEI की वैधता जांचने और फोन खोने पर तत्काल रिपोर्ट करने के लिए इस ऐप का उपयोग अवश्य करें।

हालाँकि कई राज्यों में पुलिस की धीमी कार्रवाई अब भी चुनौती बनी हुई है, लेकिन DoT का मानना है कि Sanchar Saathi ने डिजिटल सुरक्षा को नए स्तर पर पहुंचा दिया है और यह भविष्य में मोबाइल चोरी पर बड़ा नियंत्रण स्थापित करेगा।