प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 17 अगस्त को दिल्ली में 11,000 करोड़ की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन

Sat 16-Aug-2025,11:48 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 17 अगस्त को दिल्ली में 11,000 करोड़ की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन PM Modi inaugurates Delhi highway projects
  • प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 11,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन.

  • द्वारका एक्सप्रेसवे और शहरी विस्तार सड़क-II को मिलेगी नई गति. 

  • दिल्ली-एनसीआर में यातायात और कनेक्टिविटी में सुधार होगा. 

Delhi / Delhi :

Delhi / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 17 अगस्त 2025 को दोपहर लगभग 12:30 बजे दिल्ली के रोहिणी में लगभग 11,000 करोड़ रुपये की संयुक्त लागत वाली दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनसमूह को भी संबोधित करेंगे। यह आयोजन न केवल राजधानी दिल्ली बल्कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की कनेक्टिविटी और यातायात व्यवस्था के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है। सरकार का यह प्रयास राजधानी को भीड़भाड़ से मुक्त करने और आधुनिक यातायात प्रणाली विकसित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

इनमें पहली परियोजना है द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड, जिसकी लंबाई 10.1 किलोमीटर है और इसे लगभग 5,360 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। यह खंड दिल्लीवासियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा क्योंकि यह राजधानी के कई प्रमुख स्थानों को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इसमें यशोभूमि, डीएमआरसी की ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो से सीधा संपर्क मिलेगा। इस खंड को दो पैकेजों में बांटा गया है। पैकेज-I शिव मूर्ति चौराहे से द्वारका सेक्टर-21 के रोड अंडर ब्रिज तक 5.9 किलोमीटर लंबा है। पैकेज-II द्वारका सेक्टर-21 से दिल्ली-हरियाणा सीमा तक 4.2 किलोमीटर लंबा है। यह हिस्सा शहरी विस्तार सड़क-II (यूईआर-II) को सीधी कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा। इससे पहले प्रधानमंत्री ने मार्च 2024 में द्वारका एक्सप्रेसवे के 19 किलोमीटर लंबे हरियाणा खंड का उद्घाटन किया था, और अब दिल्ली खंड के चालू होने से यह पूरी परियोजना और अधिक प्रभावी हो जाएगी।

दूसरी बड़ी परियोजना शहरी विस्तार सड़क-II (यूईआर-II) का अलीपुर से ढिंचाऊ कलां खंड है, जिसका विकास लगभग 5,580 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह सड़क बहादुरगढ़ और सोनीपत के लिए नए संपर्क मार्ग उपलब्ध कराएगी। इसके बन जाने से दिल्ली की आंतरिक और बाहरी रिंग रोड पर यातायात सुगम होगा। मुकरबा चौक, धौला कुआँ और एनएच-09 जैसे अत्यधिक व्यस्त स्थलों पर भीड़भाड़ कम होगी। साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों से दिल्ली और एनसीआर के बीच माल की आवाजाही भी तेज होगी। बहादुरगढ़ और सोनीपत तक सीधी पहुँच बनने से न केवल दिल्ली का यातायात दबाव कम होगा बल्कि औद्योगिक संपर्क और व्यापारिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी।

दोनों परियोजनाएं मिलकर दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को एक नए स्तर पर ले जाएंगी। इनसे न केवल यात्रा समय में कमी आएगी बल्कि प्रदूषण और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं में भी राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी का यह प्रयास उनके उस दृष्टिकोण को दर्शाता है जिसके तहत वे विश्वस्तरीय बुनियादी ढाँचे का निर्माण कर देशवासियों को बेहतर और सुविधाजनक जीवन प्रदान करना चाहते हैं। ये परियोजनाएं राजधानी और एनसीआर के लिए विकास की नई राह खोलेंगी और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री का संबोधन विकास, कनेक्टिविटी और आधुनिक भारत की उस तस्वीर को सामने रखेगा जिसकी दिशा में केंद्र सरकार निरंतर काम कर रही है। दिल्लीवासियों और एनसीआर के नागरिकों के लिए यह दिन अवसंरचना क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में याद किया जाएगा।