प्रधानमंत्री मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, राष्ट्र के विकास में योगदान को किया याद

Sat 16-Aug-2025,11:54 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

प्रधानमंत्री मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, राष्ट्र के विकास में योगदान को किया याद Atal Bihari Vajpayee death anniversary
  • प्रधानमंत्री मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि।

  • वाजपेयी जी के राष्ट्र निर्माण और लोकतांत्रिक योगदान को किया याद।

  • देशभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम और आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प।

Delhi / New Delhi :

Delhi / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने विचार साझा किए और पूरे देश की ओर से इस महान नेता के प्रति सम्मान व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि अटल जी का राष्ट्र के चौतरफा विकास के प्रति समर्पण और सेवा भाव आज भी हर नागरिक को प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन और उनके आदर्श भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मार्गदर्शन करते रहेंगे।

अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति में वह नाम हैं जिनकी पहचान केवल एक राजनेता तक सीमित नहीं रही, बल्कि वे एक कवि, चिंतक और दूरदर्शी नेता भी थे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि अटल जी ने देश को मजबूत बनाने के लिए अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए। चाहे वह भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाने का साहसिक निर्णय रहा हो, या फिर देश को नई दिशा देने वाली नीतियाँ, अटल जी ने हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा।

मोदी ने अपने संदेश में यह भी कहा कि अटल जी की सेवा भावना और त्याग से नई पीढ़ी निरंतर प्रेरणा ले रही है। उनका राजनीति में आचरण, विरोधियों के प्रति भी सम्मान और लोकतंत्र की मर्यादाओं को बनाए रखने का दृष्टिकोण आने वाली पीढ़ियों के लिए अनुकरणीय है। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर सभी देशवासियों से आह्वान किया कि वे अटल जी के बताए रास्तों पर चलकर भारत को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने में अपना योगदान दें।

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि केवल एक स्मरण का दिन नहीं है, बल्कि यह अवसर उनके आदर्शों और कार्यों से सीख लेने का है। प्रधानमंत्री मोदी का संदेश इस बात को स्पष्ट करता है कि अटल जी की विचारधारा और दृष्टि आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी उनके कार्यकाल के समय थी। उनका सपना था एक ऐसा भारत जो विश्व पटल पर आत्मविश्वास के साथ खड़ा हो और अपने नागरिकों को विकास के हर अवसर प्रदान करे। प्रधानमंत्री मोदी की श्रद्धांजलि इस भावना को पुनः पुष्ट करती है कि अटल जी का योगदान सदैव भारतीय राजनीति और समाज में अमर रहेगा।