दिल्ली पुलिस ने ‘ठक-ठक गैंग’ के दो बदमाशों को दबोचा, कई चोरी के मामले सुलझे

Fri 28-Nov-2025,01:25 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

दिल्ली पुलिस ने ‘ठक-ठक गैंग’ के दो बदमाशों को दबोचा, कई चोरी के मामले सुलझे आरके पुरम पुलिस ने लूट और स्नैचिंग में शामिल आरोपियों से चोरी का सामान और स्कूटी बरामद की
  • दिल्ली पुलिस ने ‘ठक-ठक गैंग’ के दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया

  • आरोपियों से लैपटॉप, दस्तावेज और चोरी में इस्तेमाल स्कूटी बरामद

  • 15 से अधिक मामलों में शामिल, महिला का बैग चुराने पर हुई कार्रवाई

Delhi / New Delhi :

दिल्ली/ दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले के आरके पुरम थाना पुलिस ने कुख्यात ‘ठक-ठक गैंग’ के दो सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजू उर्फ संजू मद्रासी (26) और गौरव उर्फ रिंकू (26) के रूप में हुई है। दोनों अंबेडकर नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी हुआ लैपटॉप, पैन कार्ड, आधार कार्ड, विभिन्न बैंकों के डेबिट/क्रेडिट कार्ड, अन्य जरूरी दस्तावेज और वारदात में उपयोग की गई स्कूटी बरामद की है। 

ये दोनों आरोपी दिल्ली के दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम जिलों में लूट, स्नैचिंग, चोरी, धोखाधड़ी और एनडीपीएस एक्ट से जुड़े कुल 15 मामलों में पहले भी शामिल पाए गए हैं। 21 नवंबर को शिकायतकर्ता अपनी कार से ओखला से द्वारका जा रही थी। रिंग रोड पर हयात होटल के पास दो युवक स्कूटी पर आए और उनकी कार में समस्या बताकर रुकने का इशारा किया. जैसे ही वह कार से उतरी, उनमें से एक युवक ने कार के अंदर रखा काला बैग उठा लिया और फरार हो गए। शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज की गई और तुरंत जांच शुरू हुई।