Lawrence Bishnoi Jacket Case : गैंगस्टर स्टाइल जैकेट ट्रेंड पर बड़ी कार्रवाई, जैकेट बेचने वाले पकड़े, 35 जैकेट जब्त
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
कोटपूतली पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई नाम की नकल कर बनी 35 डिजाइनर जैकेटें जब्त कीं और तीन आरोपियों को गिरफ्त में लिया। पुलिस ने चेतावनी दी कि गैंगस्टर ब्रांडेड आइटम पहनना या खरीदना अपराधियों का महिमामंडन माना जाएगा और इसके कानूनी परिणाम झेलने पड़ सकते हैं।
वायरल ट्रेंड का फायदा उठाकर महंगी जैकेट बेचने वाले गिरोह की जांच जारी है, प्रिंटिंग यूनिट और नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।कोटपूतली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई नाम की नकली ब्रांडिंग वाली जैकेट बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 35 जैकेट जब्त कर कड़ा संदेश दिया।
कोटपूतली/ राजस्थान के कोटपूतली में पुलिस ने फैशन की आड़ में अपराधियों के महिमामंडन की एक खतरनाक प्रवृत्ति पर बड़ी कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की वायरल तस्वीरों के बाद उसके नाम और स्टाइल की नकल करते हुए बनाई जा रही डिजाइनर जैकेटों की बिक्री तेज़ी से बढ़ रही थी। इन्हीं जैकेटों के अवैध कारोबार का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन लोगों कृष्ण उर्फ गुड्डू शर्मा, संजय सैनी और सुरेशचंद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने सिटी प्लाज़ा स्थित दुकान और गोदाम में दबिश देकर कुल 35 जैकेट बरामद कीं, जिन पर अंग्रेजी में ‘Lawrence Bishnoi’ प्रिंट किया गया था। प्राथमिक जांच में सामने आया कि ये जैकेटें न केवल अवैध रूप से डिजाइन की जा रही थीं, बल्कि इन्हें स्थानीय युवाओं को महंगे दाम पर ‘स्टाइल स्टेटमेंट’ बताकर बेचा जा रहा था। पुलिस के अनुसार, यह मामला सिर्फ नकली ब्रांडिंग या बौद्धिक संपदा के उल्लंघन का नहीं है, बल्कि संगठित अपराध से जुड़े नामों का महिमामंडन करके समाज में गलत संदेश फैलाने का गंभीर प्रयास है। जांच टीम का नेतृत्व एसएचओ सुरेशकुमार शर्मा ने किया, जिन्होंने बताया कि ऐसी वस्तुएं पहनना या प्रचारित करना युवाओं में अपराधियों के प्रति आकर्षण बढ़ा सकता है और इससे कानून-व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
जैकेट बेचने वाले आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीरें वायरल होते देख इसी डिजाइन की नकल तैयार की थी। उनका मकसद युवाओं के बीच चल रहे ट्रेंड का फायदा उठाना था, लेकिन वे यह समझने में नाकाम रहे कि यह फैशन नहीं बल्कि कानून के गंभीर उल्लंघन की श्रेणी में आता है। पुलिस ने साफ कहा कि गैंगस्टर्स की ब्रांडिंग वाली कोई भी वस्तु खरीदना, पहनना या प्रचारित करना न केवल अपराधियों का महिमामंडन है, बल्कि इससे व्यक्ति अनजाने में कानूनी परेशानियों में भी फंस सकता है। ऐसे सामानों को अपराधियों के समर्थन या उनकी छवि को बढ़ावा देने के रूप में देखा जा सकता है।
कोटपूतली पुलिस ने आम जनता को चेतावनी दी है-
-
किसी भी गैंगस्टर के नाम या प्रतीक वाली वस्तुएं खरीदने-बेचने से बचें।
-
फैशन की आड़ में अपराधियों की लोकप्रियता बढ़ाना कानूनन अपराध माना जाएगा।
-
युवा वर्ग विशेष रूप से सतर्क रहे ताकि नकली ट्रेंड में फंसकर कानूनी कार्रवाई का सामना न करना पड़े।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि यह जैकेटें किस प्रिंटिंग यूनिट में तैयार की गईं और क्या इसके पीछे बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। यदि बड़े पैमाने पर उत्पादन का मामला सामने आता है, तो गैंगस्टर एक्ट सहित कई धाराएँ जोड़ी जा सकती हैं।