टी-20 टीम घोषित: सूर्या कप्तान, बुमराह-हार्दिक-गिल की धमाकेदार वापसी

Wed 03-Dec-2025,06:36 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

टी-20 टीम घोषित: सूर्या कप्तान, बुमराह-हार्दिक-गिल की धमाकेदार वापसी
  • बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज के लिए सूर्या की कप्तानी में टीम घोषित की; बुमराह, हार्दिक और गिल की टीम में दमदार वापसी।

     

  • शुभमन गिल उपकप्तान बनाए गए, फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही खेल पाएंगे; हार्दिक पंड्या 73 दिन बाद मैदान पर लौटेंगे। भारत की टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलित मिश्रण, T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के मद्देनजर चयन प्रक्रिया हुई।

Chhattisgarh / Raipur :

रायपुर/ साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। पिछली कुछ सीरीज से बाहर रहे हार्दिक पंड्या और गिल की वापसी ने टीम को मजबूती दी है। दोनों खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर थे और अब फिटनेस टेस्ट से गुजरने के बाद चयन के लिए उपलब्ध हुए हैं।

सबसे बड़ा बदलाव यह है कि जसप्रीत बुमराह, जिन्हें वनडे सीरीज से आराम दिया गया था, उन्हें सीधे T20 स्क्वॉड में शामिल किया गया है। उनकी मौजूदगी गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देने वाली रहेगी। साथ ही शिवम दुबे, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर टीम का संतुलन बेहतर बनाएंगे।

टीम में दो विकेटकीपर शामिल किए गए हैं, संजू सैमसन और जितेश शर्मा। गेंदबाजी विभाग में बुमराह के अलावा अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को जगह मिली है। इस युवा और अनुभवी मिश्रण वाली टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

हार्दिक पंड्या करीब 73 दिनों बाद टीम में लौट रहे हैं। वे एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। वहीं शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट में चोट लगी थी, जिसके बाद वे दो हफ्तों तक टीम से बाहर रहे। गिल मैदान पर लौटने से पहले अंतिम फिटनेस पास करेंगे।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह टी-20 श्रृंखला T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है, जहां युवा खिलाड़ियों को अपने कौशल दिखाने का बड़ा मौका मिलेगा। BCCI का कहना है कि टीम चयन में फिटनेस, हालिया प्रदर्शन और भविष्य की जरूरतों को प्राथमिकता दी गई है।