T20 World Cup 2026: रायपुर में टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च, रोहित मौजूद
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
रायपुर में BCCI ने T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की। रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और सचिव देवजीत सैकिया कार्यक्रम में मौजूद रहे।
रायपुर/ टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की नई आधिकारिक जर्सी का भव्य अनावरण रायपुर में किया गया। यह लॉन्च भारत–दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान हुआ। समारोह में BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया, भारतीय टी-20 टीम के सदस्य तिलक वर्मा, और टूर्नामेंट के ब्रांड एम्बेसडर रोहित शर्मा मौजूद रहे। BCCI ने जर्सी लॉन्च की तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी साझा किए।
नई जर्सी का डिज़ाइन भारत की पारंपरिक पहचान और आधुनिक क्रिकेट की ऊर्जा को दर्शाता है। इसमें आकाशी नीले और गहरे नीले रंग का विशेष संयोजन इस्तेमाल हुआ है, जबकि कॉलर और स्लीव्स पर केसरिया पैटर्न राष्ट्रीय रंगों को दर्शाते हैं। जर्सी पर 2026 वर्ल्ड कप की थीम “Next Level Cricket” को भी सूक्ष्म रूप से शामिल किया गया है।
अगले साल 7 फरवरी से शुरू होने वाला T20 World Cup 2026 भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट में अपने खिताब की रक्षा के मिशन के साथ उतरेगा। टीम इंडिया ने 2024 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपना दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। उस ऐतिहासिक जीत में कप्तान रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी अहम रही थी, हालांकि अब वे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं।
टी-20 विश्व कप का पूरा कार्यक्रम हाल ही में घोषित किया गया है, जिसमें 20 टीमें मुकाबला करेंगी। भारतीय टीम में इस बार नई ऊर्जा, युवा खिलाड़ियों की नई फौज और रणनीतिक बदलाव देखने की उम्मीद है। जर्सी लॉन्च इवेंट को फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर बेहद उत्साह मिला, कई लोगों ने डिजाइन की तारीफ करते हुए कहा कि यह अब तक की सबसे आकर्षक टी-20 जर्सी में से एक है।