Ranveer Singh Apologise: IFFI में ‘कांतारा’ सीन की नकल विवाद पर रणवीर सिंह ने मांगी सार्वजनिक माफी
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
IFFI 2025 में कांतारा सीन की नकल को लेकर विवाद बढ़ा। रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी। HJS ने शिकायत भी दर्ज कराई थी।
मुंबई / IFFI 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में अभिनेता रणवीर सिंह द्वारा किए गए एक एक्ट ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। रणवीर ने 'कांतारा' फिल्म के एक बेहद भावनात्मक और धार्मिक महत्व वाले क्लाइमेक्स सीन की नकल करते हुए मां चामुंडा देवी के ‘दैव’ का अभिनय दोहराया था। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा और उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे।
सोमवार रात से लगातार विवाद बढ़ता देख, मंगलवार को रणवीर सिंह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर सभी से माफी मांगी। उन्होंने लिखा कि उनका उद्देश्य सिर्फ अभिनेता ऋषभ शेट्टी की शानदार परफॉर्मेंस को सराहना देना था, उन्हें किसी की भावनाएं आहत करने का कोई इरादा नहीं था। रणवीर ने कहा, “मैंने हमेशा भारत की विविध संस्कृति, परंपराओं और विश्वासों का सम्मान किया है। यदि मेरे किसी एक्ट से किसी को दुख पहुंचा है, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।”
क्या था पूरा मामला?
IFFI 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान रणवीर सिंह ने स्टेज पर ऋषभ शेट्टी और 'कांतारा' की टीम की भरपूर तारीफ की थी। उन्होंने ‘कांतारा 3’ में काम करने की इच्छा भी व्यक्त की। इसी दौरान उन्होंने फिल्म के क्लाइमेक्स सीन की एक्टिंग करते हुए दैव की मिमिक्री की। यह वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया।
सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने आरोप लगाए कि रणवीर का यह प्रदर्शन धार्मिक आस्था से जुड़े उस सीन का अपमान था, जिसमें चामुंडा देवी का दैव शामिल है। कई यूज़र्स ने इसे “अनुचित” बताया और कहा कि किसी आस्था विशेष से जुड़े पारंपरिक दिव्य रूप की नकल करना उचित नहीं।
शिकायत भी दर्ज हुई थी
हिंदू जनजागृति समिति (HJS) ने रणवीर सिंह के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज की थी। समिति का कहना था कि अभिनेता ने चामुंडा देवी की भावनाओं का अपमान किया है और उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। अभिनेता द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफीनामा जारी करने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि विवाद शांत हो जाएगा और मामला आगे नहीं बढ़ेगा।
वर्क फ्रंट
अभिनेता जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ में नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज से पहले इस विवाद में फंसना उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा था। हालांकि माफीनामे के बाद स्थिति सामान्य होती दिख रही है।