मिताली राज का जन्मदिन: सचिन के साथ चौंकाने वाला डेब्यू कनेक्शन, रिकॉर्ड और उपलब्धियों की याद

Wed 03-Dec-2025,02:03 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

मिताली राज का जन्मदिन: सचिन के साथ चौंकाने वाला डेब्यू कनेक्शन, रिकॉर्ड और उपलब्धियों की याद
  • मिताली राज और सचिन तेंदुलकर दोनों ने इंटरनेशनल डेब्यू एक ही उम्र 16 साल 205 दिन में किया, क्रिकेट इतिहास में अनोखा संयोग।

  • वनडे में 7,805 रन, 64 फिफ्टी और 7 शतक के साथ मिताली राज दुनिया की सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बनीं।

  • टेस्ट में 214 रन के साथ सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी और 22 साल 274 दिन के सबसे लंबे क्रिकेट करियर का रिकॉर्ड उनके नाम।

Delhi / New Delhi :

Delhi/ भारतीय महिला क्रिकेट की सुपरस्टार और क्रिकेट क्वीन के नाम से मशहूर मिताली राज आज (3 दिसंबर) अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। जोधपुर में जन्मी मिताली राज महिला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा नाम मानी जाती हैं। अपने 23 साल लंबे शानदार करियर में उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिन्होंने महिला क्रिकेट को वैश्विक पहचान दिलाई। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी हैं और भारत में क्रिकेट के विकास में उनकी भूमिका ऐतिहासिक रही है।

लेकिन प्रशंसकों के लिए हैरान करने वाली बात यह है कि मिताली राज और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बीच एक अनोखा और बेहद खास कनेक्शन मौजूद है और यह उनकी उम्र और डेब्यू मैच से जुड़ा है।
सचिन ने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में 16 साल 205 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वहीं ठीक 10 साल बाद, 1999 में आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान मिताली राज भी 16 साल 205 दिन की ही थीं। यह संयोग भारतीय क्रिकेट इतिहास में अनोखा रिकॉर्ड बन गया।

मिताली ने अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा और उस समय सबसे कम उम्र में वनडे शतक लगाने वाली खिलाड़ी बनीं। हालांकि यह रिकॉर्ड बाद में टूटा, लेकिन सचिन का सबसे कम उम्र में टेस्ट फिफ्टी का रिकॉर्ड आज भी कायम है। 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ टांटन टेस्ट में 214 रन की पारी खेलकर मिताली ने सबसे कम उम्र में टेस्ट डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड स्थापित किया जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया।

मिताली राज ने 1999 से 2022 तक अपने इंटरनेशनल करियर में 50.68 के औसत से 7,805 वनडे रन, 7 शतक और 64 अर्धशतक बनाए। 89 टी20 मैच में 2,364 रन और 12 टेस्ट में 699 रन के साथ उनका इंटरनेशनल सफर 22 साल 274 दिन का रहा यानी महिला क्रिकेट का सबसे लंबा करियर।
कप्तान के रूप में भी उनका दबदबा रहा, 155 वनडे मैचों में कप्तानी, तीनों फॉर्मेट में भारत को कई ऐतिहासिक जीतें दिलाईं और महिला क्रिकेट को नई ऊंचाई दी।

अपने शांत स्वभाव, धैर्यपूर्ण बल्लेबाज़ी और फिटनेस के कारण मिताली राज दुनियाभर की महिला खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं। क्रिकेट में उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए बेंचमार्क की तरह हमेशा याद किया जाएगा।