IND vs SA: विराट की आग से रायपुर जल उठा, देखने वालों ने खूब लुफ़्ट उठाया
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ की धमाकेदार अर्धशतकों ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, दोनों ने मिलकर 150 से अधिक रन जोड़े।
कोहली ने करियर का 76वां अर्धशतक जमाकर कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़े, रायपुर में उनकी पारी ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी चुनने के निर्णय को भारतीय बल्लेबाजों ने गलत साबित किया, भारत विशाल स्कोर की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
रायपुर/ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की पकड़ लगातार मजबूत होती जा रही है। शुरुआत में यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा जल्दी पवेलियन लौट गए थे, लेकिन इसके बाद टीम को संभालने का जिम्मा विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार तरीके से संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाते हुए दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा और भारतीय पारी को बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया।
विराट कोहली ने अपने करियर का 76वां अर्धशतक जड़ते हुए एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। रायपुर में उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, सनथ जयसूर्या और ब्रायन लारा, को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बादशाहत फिर साबित की। हालांकि सचिन तेंदुलकर अब भी 96 अर्धशतकों के साथ सबसे आगे हैं, लेकिन कोहली की लगातार फॉर्म उन्हें इस रिकॉर्ड के और करीब ले जा रही है।
वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 87 रनों की पारी खेली। उन्होंने क्रीज पर पूरी मजबूती के साथ खेलते हुए पांच चौके और एक छक्का जड़ा। कोहली भी 68 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। दोनों मिलकर 150 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर चुके हैं, जिसने भारत को 30.3 ओवर में 211/2 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया है। कोहली की पारी में 4 चौके और 1 शानदार छक्का शामिल रहा।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला जरूर लिया था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों की वापसी ने मैच का रुख बदल दिया। अगर यह साझेदारी लंबे समय तक चलती है, तो भारत 330–350 तक का विशाल स्कोर खड़ा कर सकता है, जो मैच के नतीजे में निर्णायक साबित हो सकता है।