रायपुर वनडे में रोहित शर्मा 41 रन दूर 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन के ऐतिहासिक माइलस्टोन से
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
रायपुर वनडे में रोहित शर्मा केवल 41 रन बनाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में संयुक्त रूप से 20,000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे।
रांची वनडे में शाहिद आफरीदी का सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद रोहित अब एक और बड़ा ऐतिहासिक माइलस्टोन हासिल करने के करीब हैं।
साल 2025 में रोहित का वनडे करियर शीर्ष पर, 12 मैच में 561 रन, दो शतक और तीन फिफ्टी; रायपुर में बड़ी पारी की उम्मीद।
Raipur/ रायपुर में बुधवार (3 दिसंबर) को भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी,और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक बेहद खास माइलस्टोन से मात्र 41 रन दूर हैं। रांची में 30 नवंबर को खेले गए पहले वनडे में जबरदस्त रन बरसे थे, जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। रोहित ने छह छक्के जमाकर पाकिस्तान के दिग्गज शाहिद आफरीदी का वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम कर क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया।
अब रायपुर में रोहित शर्मा के सामने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में संयुक्त रूप से 20,000 रन पूरे करने का सुनहरा अवसर है। इसके लिए उन्हें महज 41 रन की जरूरत है। ऐसा करने पर रोहित भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की होगी। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (34,357 रन), विराट कोहली (27,808 रन) और राहुल द्रविड़ (24,064 रन) इस एलीट सूची में शामिल हैं।
रोहित शर्मा ने 2007 में डेब्यू के बाद से भारतीय क्रिकेट में लगातार महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। तीनों फॉर्मेट मिलाकर अब तक 503 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उन्होंने 42.46 के औसत से 19,959 रन बनाए हैं, जिसमें 50 शतक और 110 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में 4,301 रन, वनडे में 11,427 रन और टी20 इंटरनेशनल में 4,231 रन उनके नाम दर्ज हैं।
साल 2025 रोहित शर्मा के करियर के सबसे शानदार फॉर्म वाले वर्षों में से एक माना जा रहा है। टेस्ट और टी20 प्रारूप से संन्यास लेने के बाद अब वे सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेल रहे हैं और इस फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। साल 2025 में अब तक 12 मुकाबलों में 51 के औसत से 561 रन उनके नाम हैं, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। आखिरी तीन पारियों में उन्होंने दो फिफ्टी और एक शतक लगाया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 121 रन भी शामिल है। रांची वनडे में भी उन्होंने 57 रन की तेज पारी खेली थी।
ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें रायपुर वनडे पर टिकी होंगी, जहां रोहित शर्मा के 20,000 इंटरनेशनल रन का ऐतिहासिक क्षण देखने की उम्मीद की जा रही है।