IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, रायपुर में भारी भीड़, तेलीबांधा चौक पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा

Wed 03-Dec-2025,01:48 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, रायपुर में भारी भीड़, तेलीबांधा चौक पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा
  • साउथ अफ्रीका ने रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, ओस को देखते हुए फैसला अहम माना जा रहा है।

     

  • मैच से पहले रायपुर शहर में भारी ट्रैफिक जाम, तेलीबांधा चौक पर दो किलोमीटर लंबा जाम, फैंस सुबह से स्टेडियम के बाहर जुटे।

     

  • रायपुर की बल्लेबाजों को मददगार पिच पर हाई स्कोरिंग मैच की संभावना, भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान टॉस के बाद किया जाएगा।

Chhattisgarh / Raipur :

रायपुर/ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच से पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। रायपुर के कई प्रमुख इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। तेलीबांधा चौक पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है।

स्टेडियम और पिच रिपोर्ट

रायपुर की यह पिच शुरू से ही बल्लेबाजों के लिए सहायक मानी जाती है। खासकर डे-नाइट मुकाबले में ओस बड़ा फैक्टर बन सकती है, जिससे गेंदबाजों को खासा संघर्ष करना पड़ता है। यही कारण है कि दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को प्राथमिकता दे रही थीं। संभावना है कि पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतर रहेगी और दर्शकों को एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।

फैंस में जबरदस्त उत्साह

रायपुर में भारतीय टीम को देखने के लिए फैन्स का उत्साह चरम पर है। कई दर्शक सुबह से ही स्टेडियम के बाहर लंबी कतारों में जमा दिखाई दिए। एक फैन ने कहा-“मैं बहुत उत्साहित हूं। संभव है कि आज रायपुर में विराट कोहली का आखिरी वनडे मैच हो। इसीलिए मैं उन्हें खेलते देखने आया हूं।”
रायपुर में अब तक टीम इंडिया ने कोई भी वनडे मैच नहीं गंवाया है, ऐसे में भारतीय टीम का आत्मविश्वास भी ऊंचा रहने की उम्मीद है।

साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी

भारतीय प्लेइंग ​ इलेवन
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमें सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से उतर रही हैं। स्टेडियम पूरी तरह खचाखच भरा है और सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।