दिल्ली यूनिवर्सिटी: बम की धमकी से कॉलेजों में अफरा-तफरी, तलाशी में कुछ नहीं मिला
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस और देशबंधु कॉलेज को धमकी भरे ईमेल मिले, जिसके बाद कैंपस खाली कराकर पुलिस ने सघन तलाशी ली। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने पूरे परिसर की जांच की, लेकिन किसी भी तरह का संदिग्ध विस्फोटक या सामान नहीं मिला।
दिल्ली पुलिस साइबर सेल धमकी ईमेल की जांच कर रही है, प्राथमिक अनुमान के अनुसार धमकी फर्जी श्रृंखला का हिस्सा हो सकती है।
नई दिल्ली/ दिल्ली में बम धमाकों और धमकियों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में लाल किले पर हुए बम धमाके के बाद राजधानी में सुरक्षा एजेंसियाँ पहले से ही हाई अलर्ट पर थीं। इसी बीच, दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो प्रमुख कॉलेज रामजस कॉलेज और देशबंधु कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। इससे कॉलेज प्रशासन और छात्रों में हड़कंप मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड तुरंत कॉलेज कैंपस पहुँचे। सुरक्षा एजेंसियों के पहुँचने से पहले ही कॉलेज प्रशासन ने पूरे कैंपस को खाली करा दिया और छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया। जांच टीमों ने बिल्डिंग के हर हिस्से, कमरों, लैब और पार्किंग क्षेत्रों की गहन तलाशी ली। कई घंटों की सर्च ऑपरेशन के बाद किसी भी तरह का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
दिल्ली पुलिस की प्रतिक्रिया
दिल्ली पुलिस ने बताया कि कंट्रोल रूम पर एक कॉल आई जिसमें कहा गया कि डी.यू. के दो कॉलेजों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए घटनास्थल पर टीमें भेजीं। जांच जारी है और ईमेल भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए साइबर सेल भी सक्रिय कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक उस सिस्टम का IP एड्रेस ट्रेस नहीं हो पाया है, जिससे यह ईमेल भेजा गया था। जांच एजेंसियाँ इस धमकी के पीछे की मंशा और संभावित लिंक का पता लगाने में जुटी हैं।
पिछली धमकियाँ भी निकली थीं फर्जी
पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में स्कूलों, अस्पतालों, कोर्ट और एयरपोर्ट तक को बम धमकियों वाली ईमेल मिल चुकी हैं। ज्यादातर मामलों में ये धमकियाँ फर्जी पाई गई थीं। लेकिन लाल किले पर हुए वास्तविक धमाके के बाद हर सूचना को गंभीरता से लिया जा रहा है।
कैंपस में डर का माहौल
हालांकि कोई विस्फोटक नहीं मिला, लेकिन छात्रों और अभिभावकों में चिंता का माहौल बना हुआ है। कई छात्रों ने कहा कि बार-बार हो रही ऐसी धमकियों से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
जांच जारी
पुलिस और साइबर विशेषज्ञ इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। एजेंसियाँ ईमेल की भाषा, समय और तकनीकी ट्रेसिंग के आधार पर आरोपी तक पहुँचने की कोशिश कर रही हैं। फिलहाल दोनों कॉलेजों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कैंपस की निगरानी कड़ी कर दी गई है।