जेपी नगर के जेवर में बिल्डिंग हादसे पर एनएचआरसी सख्त, दो हफ्ते में विस्तृत रिपोर्ट तलब

Wed 03-Dec-2025,04:42 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

जेपी नगर के जेवर में बिल्डिंग हादसे पर एनएचआरसी सख्त, दो हफ्ते में विस्तृत रिपोर्ट तलब
  • जेवर में निर्माणाधीन इमारत गिरने के मामले में एनएचआरसी ने स्वतः संज्ञान लेकर डीएम व पुलिस आयुक्त से विस्तृत रिपोर्ट दो सप्ताह में मांगी।

  • रिपोर्ट में घायलों की स्वास्थ्य स्थिति, मृतकों और घायलों के परिवारों को राहत और मुआवज़े की जानकारी शामिल करने के निर्देश दिए गए।

  • बिना अनुमति निर्माण और सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को मानवाधिकार संकट मानते हुए दोषियों पर कार्रवाई की आवश्यकता पर आयोग ने जोर दिया।

Uttar Pradesh / Jewar :

उत्तर प्रदेश/ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने 19 नवंबर 2025 को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के जेवर क्षेत्र में निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत गिरने की दुखद घटना पर स्वतः संज्ञान लिया है। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, कई घायल हुए और एक मजदूर अभी भी लापता बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह इमारत बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के बनाई जा रही थी, जिसके चलते सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया।

आयोग ने इस मामले को मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन से जुड़ा पाया और गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। रिपोर्ट में घायलों की स्वास्थ्य स्थिति, मृतकों और घायलों के परिवारों को प्रदान की गई राहत व मुआवज़े का विवरण शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं।

हादसा तब हुआ जब तीसरी मंजिल की शटरिंग हटाई जा रही थी, और कुछ ही सेकंड में पूरी इमारत नीचे से ऊपर की ओर ढह गई। एनएचआरसी ने जिम्मेदारों की पहचान और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर कठोर कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया है।