उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन का दो दिवसीय दक्षिण भारत दौरा, संस्कृति व विकास पर फोकस
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
उपराष्ट्रपति-सी.-पी.-राधाकृष्णन-29–30-दिसंबर-को-पुडुचेरी,-केरल-व-तमिलनाडु-दौरे-में-शिक्षा,-संस्कृति-और-विकास-कार्यक्रमों-में-भाग-लेंगे।
पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु में कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता और क्षेत्रीय परंपराओं के सम्मान को दर्शाते हैं।
काशी-तमिल संगमम समापन समारोह से भारत की साझा सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान मिलती है।
Delhi/ उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन 29 और 30 दिसंबर, 2025 को पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। यह यात्रा शिक्षा, सांस्कृतिक विरासत और विकास परियोजनाओं को समर्पित रहेगी।
29 दिसंबर को उपराष्ट्रपति पुडुचेरी में नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे महाकवि सुब्रमण्यम भारतीयार की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत एक नई आवासीय परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वे पांडिचेरी विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों को संबोधित करेंगे।
उसी दिन उपराष्ट्रपति केरल पहुंचकर त्रिवेन्द्रम फेस्ट 2025 में सहभागिता करेंगे, जहां राज्य की कला, संस्कृति और नवाचार को मंच मिलेगा।
30 दिसंबर को वे केरल के वर्कला में आयोजित 93वीं शिवगिरी तीर्थयात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद तिरुवनंतपुरम स्थित मार इवानियोस कॉलेज के प्लेटिनम जुबली समापन समारोह की जनसभा का उद्घाटन करेंगे।
दौरे के अंतिम चरण में उपराष्ट्रपति तमिलनाडु के रामेश्वरम में काशी–तमिल संगमम 4.0 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जो राष्ट्रीय सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है।