Man Ki Baat Highlights | Viksit Bharat Essay Competition 2026: उत्तर प्रदेश के छात्रों की सफलता

Sun 28-Dec-2025,01:49 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Man Ki Baat Highlights | Viksit Bharat Essay Competition 2026: उत्तर प्रदेश के छात्रों की सफलता Mann-Ki-Baat-Highlights-_-PM-Modi-Speech-_-Essay-Competition-2026
  • मन की बात में पीएम मोदी ने यूपी के युवाओं की सराहना की.

  • VBYLD 2026 के निबंध प्रतियोगिता में यूपी को दूसरा स्थान.

  • विकसित भारत @2047 के संकल्प में युवाओं की अहम भूमिका.

Delhi / Delhi :

Delhi / आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज अपने प्रसिद्ध कार्यक्रम मन की बात में उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति और उनकी प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने विकसित भारत युवा नेता संवाद (VBYLD) 2026 के अंतर्गत आयोजित THE VIKSIT BHARAT निबंध प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश को प्राप्त द्वितीय स्थान का विशेष उल्लेख किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने प्रदेश के युवाओं की प्रतिभा, नवाचार और उत्साह को मान्यता दी और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में विकसित भारत @ 2047 का संकल्प एक जनआंदोलन के रूप में उभर चुका है। उन्होंने कहा कि ‘नए भारत’ और ‘नए उत्तर प्रदेश’ का युवा अपने नवाचार, कौशल, सेवा भाव और राष्ट्रहित के संकल्प के साथ इस ऐतिहासिक यात्रा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। युवाओं की इस सक्रिय भागीदारी से देश की प्रगति और विकास की दिशा मजबूत होती है।

प्रधानमंत्री जी ने प्रदेश की मेधा और प्रतिभा का उत्साहवर्धन करने के लिए सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और आयोजकों को हार्दिक धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया कि युवाओं की ऊर्जा, रचनात्मकता और लगन देश के उज्जवल भविष्य की नींव है। युवा नेतृत्व और सक्रिय भागीदारी से ही विकसित भारत का सपना साकार होगा।

Watch Also PM Modi Full Speech: 

https://youtu.be/zhxxXD9Y-v4?si=1byI49ypsBLyevxV