सरकारी अस्पतालों में एनबीएसयू और एसएनसीयू से नवजातों को निःशुल्क विशेष उपचार
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
राजकीय अस्पतालों में एनबीएसयू और एसएनसीयू के माध्यम से नवजात शिशुओं को सांस की दिक्कत, संक्रमण, पीलिया और कम वजन जैसी समस्याओं पर निःशुल्क विशेष उपचार मिल रहा है।
सीतापुर/ राजकीय चिकित्सालयों में नवजात शिशुओं की विशेष देखभाल को लेकर सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाया है। इसके तहत एनबीएसयू (नवजात शिशु देखभाल इकाई) और एसएनसीयू (विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई) संचालित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य जन्म के तुरंत बाद चिकित्सकीय जटिलताओं से जूझ रहे बच्चों को उन्नत उपचार उपलब्ध कराना है।
इन इकाइयों में सांस लेने में कठिनाई, संक्रमण, बुखार, पीलिया, तथा 2500 ग्राम से कम वजन वाले नवजातों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क उपचार और निरंतर निगरानी उपलब्ध है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इन सेवाओं ने शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में अहम भूमिका निभाई है।
सरकारी अस्पतालों में अत्याधुनिक उपकरणों, प्रशिक्षित स्टाफ और 24×7 उपलब्ध मेडिकल सपोर्ट के कारण इलाज की गुणवत्ता तेजी से बेहतर हुई है। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के माता-पिता इन सेवाओं का लाभ आसानी से उठा पा रहे हैं। सरकार का लक्ष्य है कि हर नवजात को सुरक्षित और समय पर जीवनरक्षक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो।
-
एनबीएसयू और एसएनसीयू में नवजातों को सांस की दिक्कत, पीलिया व संक्रमण जैसी गंभीर समस्याओं के लिए निःशुल्क विशेषज्ञ उपचार और 24×7 निगरानी मिल रही है।
-
सरकारी अस्पतालों में अत्याधुनिक उपकरणों और प्रशिक्षित स्टाफ की मदद से नवजात शिशुओं की देखभाल सेवाएं अधिक प्रभावी और विश्वसनीय बनी हैं।
-
कम वजन वाले शिशुओं सहित विशेष देखभाल की जरूरत वाले बच्चों के लिए राज्यभर में नवजात इकाइयों की पहुंच आसान बनाई जा रही है।