भारत-न्यूजीलैंड टी20: रायपुर स्टेडियम में सख्त एंट्री नियम, तय समय पर ही प्रवेश

Sat 27-Dec-2025,01:09 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

भारत-न्यूजीलैंड टी20: रायपुर स्टेडियम में सख्त एंट्री नियम, तय समय पर ही प्रवेश भारत-न्यूजीलैंड-टी20-से-पहले-रायपुर-स्टेडियम-में-एंट्री-नियम-सख्त,-तय-समय-पर-ही-प्रवेश,-भीड़-नियंत्रण-और-सुरक्षा-के-लिए-विशेष-इंतजाम
  • हर गेट पर क्रिकेट संघ के सदस्य और पुलिस प्रशासन की तैनाती से निगरानी और सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।

  • दिसंबर वनडे मैच की अव्यवस्था से सबक लेते हुए CSCS ने भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है।

Chhattisgarh / Raipur :

Raipur/ भारत और न्यूजीलैंड के बीच 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी-20 मुकाबले को लेकर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार दर्शकों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्टेडियम की एंट्री व्यवस्था में अहम बदलाव किए जा रहे हैं।

क्रिकेट संघ ने स्पष्ट किया है कि दर्शकों को निर्धारित गेट से तय समय-सीमा के भीतर ही स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा। निर्धारित समय के बाद पहुंचने वाले दर्शकों को एंट्री नहीं दी जाएगी और इसकी जिम्मेदारी स्वयं दर्शकों की होगी। इस फैसले का उद्देश्य भीड़ नियंत्रण और अव्यवस्था को रोकना है।

दरअसल, दिसंबर में हुए वनडे मैच के दौरान देर से पहुंचे दर्शकों के कारण कई गेट बंद करने पड़े थे, जिससे अफरा-तफरी और नाराजगी की स्थिति बनी थी। कुछ जगहों पर गेट क्षतिग्रस्त होने की घटनाएं भी सामने आई थीं। इन्हीं अनुभवों से सबक लेते हुए इस बार एंट्री और एग्जिट सिस्टम को अधिक व्यवस्थित बनाया जा रहा है।

पिछले मैच में निजी सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही भी उजागर हुई थी। इसे देखते हुए टी-20 मुकाबले में हर प्रवेश द्वार पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सदस्य तैनात रहेंगे, जो पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। साथ ही निजी सुरक्षा एजेंसी की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।

स्टेडियम के भीतर और बाहर सुरक्षा तथा दर्शकों की आवाजाही को बेहतर बनाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जा रहा है। CSCS के डायरेक्टर विजय शाह ने बताया कि गेट खुलने और बंद होने का समय जल्द सार्वजनिक किया जाएगा और समय-सारिणी का सख्ती से पालन कराया जाएगा।