दिल्ली-NCR में घना कोहरा और जहरीली धुंध, AQI गंभीर स्तर पर, आम आदमी का जीवन संकट में

Mon 29-Dec-2025,02:29 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

दिल्ली-NCR में घना कोहरा और जहरीली धुंध, AQI गंभीर स्तर पर, आम आदमी का जीवन संकट में Delhi-NCR-Choked-by-Dense-Fog-and-Smog
  • CPCB के अनुसार राजधानी का AQI 390 रहा, 19 इलाकों में प्रदूषण ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज।

  • मौसम विभाग ने 1 जनवरी को हल्की बारिश का अनुमान जताया, जिससे प्रदूषण में आंशिक राहत संभव।

Delhi / New Delhi :

नई दिल्ली/ दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। घने कोहरे और जहरीली धुंध ने राजधानी और आसपास के इलाकों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। रविवार (28 दिसंबर) की रात कई इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी नीचे दर्ज की गई, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर सीधा असर पड़ा।

कम दृश्यता के कारण प्रमुख सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। सुबह और रात के समय स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे के साथ-साथ जहरीली हवा ने लोगों की सांसें घोंट दी हैं, जिससे दिल्ली-एनसीआर के लोग ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार झेल रहे हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के अनुसार रविवार को दिल्ली का औसत AQI 390 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। CPCB के समीर ऐप के मुताबिक, दिल्ली के 40 में से 19 निगरानी केंद्रों पर AQI 400 से ऊपर यानी ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा। आनंद विहार में AQI 457 दर्ज किया गया, जो सबसे अधिक रहा।

विशेषज्ञों के अनुसार मौजूदा हालात को देखते हुए दिसंबर के शेष दिनों में प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना बेहद कम है। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, जबकि मंगलवार से तापमान में 1–3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। 31 दिसंबर को हल्का कोहरा और 1 जनवरी को हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है, जिससे कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है।

डॉक्टरों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों को बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने, मास्क पहनने और पर्याप्त सावधानी बरतने की सलाह दी है।