DPIIT और हीरो मोटोकॉर्प साझेदारी: ‘Hero For Startups’ से नवाचार और स्टार्टअप्स को बढ़ावा

Tue 12-Aug-2025,12:03 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

DPIIT और हीरो मोटोकॉर्प साझेदारी: ‘Hero For Startups’ से नवाचार और स्टार्टअप्स को बढ़ावा भविष्य की मोबिलिटी, स्वच्छ और डीप टेक स्टार्टअप्स के लिए मेंटरशिप, R&D और वैश्विक नेटवर्क का अवसर
  • DPIIT और हीरो मोटोकॉर्प का स्टार्टअप सहयोग समझौता

  • मोबिलिटी, क्लीन टेक और डीप टेक में नवाचार को बढ़ावा

  • स्टार्टअप्स को मेंटरशिप, R&D और वैश्विक नेटवर्क की सुविधा

Delhi / New Delhi :

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत ‘Hero For Startups’ नामक नवाचार त्वरक कार्यक्रम के माध्यम से शुरुआती चरण के स्टार्टअप्स और उद्यमियों को सहयोग और विस्तार प्रदान किया जाएगा।

स्टार्टअप इंडिया पहल के अंतर्गत, DPIIT और हीरो मोटोकॉर्प संयुक्त रूप से उन स्टार्टअप्स का समर्थन करेंगे जो भविष्य की मोबिलिटी, स्वच्छ प्रौद्योगिकी और गहन प्रौद्योगिकी (Deep Tech) से संबंधित क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। इस साझेदारी के तहत चयनित स्टार्टअप्स को जर्मनी और भारत में हीरो मोटोकॉर्प की विश्व-स्तरीय अनुसंधान एवं विकास सुविधाओं, कंपनी के व्यापक डीलर, सप्लायर और पार्टनर नेटवर्क के साथ-साथ मेंटरशिप का विशेष अवसर मिलेगा। साथ ही, उन्हें भुगतान किए जाने वाले प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (PoCs) पर काम करने का भी मौका मिलेगा, जिससे सफल पायलट प्रोजेक्ट तैयार होंगे और नवाचारों को बाज़ार में तेज़ी से पहचान और विस्तार मिलेगा।

इस अवसर पर DPIIT के संयुक्त सचिव श्री संजीव ने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प के साथ यह साझेदारी, उत्पाद-केंद्रित स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगी, जो भारत की मोबिलिटी चुनौतियों का समाधान खोज रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम उद्योग के अनुभव को जमीनी नवाचार से जोड़कर, विचार से प्रभाव तक की यात्रा को तेज़ करना चाहते हैं, खासकर उभरती तकनीकों और टियर 2/3 शहरों में।”

हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. पवन मुंजाल ने कहा कि कंपनी खुद को केवल उद्योग का नेता ही नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माता के रूप में देखती है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत ‘विकसित भारत 2047’ की दृष्टि से पूरी तरह जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा, “हम मानते हैं कि भारत का ऊर्जावान स्टार्टअप इकोसिस्टम, आत्मनिर्भर और वैश्विक प्रतिस्पर्धी भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण शक्ति है। DPIIT के साथ हमारी यह साझेदारी इसी उद्यमशीलता की भावना को पोषित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”

यह समझौता ज्ञापन DPIIT के निदेशक डॉ. सुमीत जरंगल और हीरो मोटोकॉर्प के ग्लोबल इनोवेशन पोर्टफोलियो लीड श्री उत्कर्ष मिश्रा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षरित किया गया।

यह साझेदारी नवाचार-आधारित औद्योगिक विकास के नए रास्ते खोलेगी, जो ‘मेक इन इंडिया’, ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘विकसित भारत@2047’ के लक्ष्यों के अनुरूप है।