प्रधानमंत्री मोदी और उज़्बेकिस्तान राष्ट्रपति मिर्ज़ियोयेव की टेलीफोनिक वार्ता, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा

Wed 13-Aug-2025,10:41 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

प्रधानमंत्री मोदी और उज़्बेकिस्तान राष्ट्रपति मिर्ज़ियोयेव की टेलीफोनिक वार्ता, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा भारत-उज़्बेकिस्तान ने व्यापार, स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी और क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया
  • भारत और उज़्बेकिस्तान के बीच उच्चस्तरीय टेलीफोनिक वार्ता

  • व्यापार, स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी में सहयोग की समीक्षा

  • क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श और संबंध मजबूत

Delhi / New Delhi :

Delhi / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आज गणराज्य उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति, महामहिम श्री शवकत मिर्ज़ियोयेव का टेलीफोन कॉल प्राप्त हुआ।

राष्ट्रपति मिर्ज़ियोयेव ने प्रधानमंत्री और भारत की जनता को आने वाले भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई प्रमुख क्षेत्रों, जैसे व्यापार, संपर्क, स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी और जन-से-जन संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और भारत एवं मध्य एशिया के बीच सदियों पुराने संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की।