नागपुर कोराडी मंदिर हादसा: निर्माणाधीन गेट का स्लैब ढहा, 15-16 मजदूर घायल
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

नागपुर कोराडी मंदिर के पास निर्माणाधीन गेट का स्लैब ढहा।
15-16 मजदूर घायल, कुछ की हालत गंभीर।
एनडीआरएफ और पुलिस ने बचाव कार्य किया शुरू।
Nagpur / महाराष्ट्र के नागपुर में 9 अगस्त 2025 की रात कोराडी महालक्ष्मी मंदिर के पास एक बड़ा हादसा हुआ। खापरखेड़ा-कोराडी मंदिर मार्ग पर निर्माणाधीन गेट का स्लैब अचानक ढह गया। यह हादसा रात करीब 8:30 बजे हुआ, जिसमें 15-16 मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को नंदिनी और मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कुछ मजदूरों की हालत गंभीर बताई गई थी, लेकिन बाद में अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गए। बचाव दल ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है। एनडीआरएफ इंस्पेक्टर कृपाल मुले ने बताया कि जब उनकी टीम पहुंची, तो पूरी छत मलबे में दब चुकी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है और किसी के दबे होने की आशंका नहीं है। हालांकि, मलबा पूरी तरह हटाने के बाद ही स्थिति साफ होगी। मलबे की ऊंचाई लगभग 4 से 5 फीट बताई गई है।
महानगर आयुक्त, नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (NM RDA) संजय मीणा ने कहा कि यह हादसा कोराडी मंदिर के प्रवेश द्वार के निर्माण के दौरान हुआ। उन्होंने बताया कि 15-16 लोग घायल हुए हैं, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए संपूर्ण जांच की जाएगी। इस घटना ने निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।