स्वतंत्रता दिवस 2025: लाल किले में 210 पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान, ‘आत्मनिर्भर पंचायत’ थीम

Wed 13-Aug-2025,11:56 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

स्वतंत्रता दिवस 2025: लाल किले में 210 पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान, ‘आत्मनिर्भर पंचायत’ थीम महिला नेतृत्व, सरकारी योजनाओं की सफलता और ग्रामीण नवाचार के साथ पंचायत प्रतिनिधियों का राष्ट्रीय सम्मान
  • स्वतंत्रता दिवस पर 210 पंचायत प्रतिनिधि विशेष अतिथि

  • “आत्मनिर्भर पंचायत” थीम के साथ सम्मान समारोह

  • महिला नेतृत्व और सरकारी योजनाओं की सफलता पर फोकस

Delhi / New Delhi :

Delhi / ग्रामीण भारत की ताकत और आत्मनिर्भरता का अद्भुत उदाहरण इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के लाल किले में देखने को मिलेगा। पंचायत राज मंत्रालय (MoPR) देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 210 पंचायत प्रतिनिधियों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित कर रहा है। अपने जीवनसाथियों और नोडल अधिकारियों के साथ, कुल 425 प्रतिभागी 15 अगस्त के भव्य समारोह में शामिल होंगे।

इन विशेष अतिथियों के सम्मान में 14 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में एक औपचारिक सम्मान समारोह आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता पंचायत राज मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह ‘ललन सिंह’ करेंगे। उनके साथ पंचायत राज राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल और मंत्रालय के सचिव श्री विवेक भारद्वाज सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस वर्ष के कार्यक्रम की थीम “आत्मनिर्भर पंचायत, विकसित भारत की पहचान” है, जो आत्मनिर्भर ग्राम पंचायतों को विकसित भारत के एक सशक्त स्तंभ के रूप में दर्शाती है। इस अवसर पर AI संचालित ‘सभासार’ एप्लिकेशन का शुभारंभ और ग्रामोदय संकल्प पत्रिका के 16वें अंक का विमोचन भी किया जाएगा।

विशेष रूप से, इस बार बड़ी संख्या में महिला पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने अपने ग्राम पंचायतों में उल्लेखनीय परिवर्तन किए हैं—बेहतर बुनियादी ढांचा, सुदृढ़ जनसेवाएं और समावेशी सामुदायिक पहल। ये निर्वाचित महिला प्रतिनिधि (EWRs) न केवल शासन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं, बल्कि हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण, मिशन इंद्रधनुष जैसी प्रमुख सरकारी योजनाओं को 100% लागू करने में भी सफल रही हैं। साथ ही, उन्होंने जमीनी स्तर पर नवाचार और स्थानीय समाधान को बढ़ावा देकर ग्रामीण नेतृत्व की नई मिसाल कायम की है।