गुवाहाटी टेस्ट के पहले दिन भारत की मजबूत वापसी, अनिल कुंबले ने सराहा भारतीय गेंदबाज़ों का अनुशासन
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
India vs South Africa
अंतिम सत्र में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के चार विकेट झटके, 247/6 पर रोका।
अनिल कुंबले ने भारतीय गेंदबाज़ों के अनुशासन और लाइन-लेंथ की प्रशंसा की।
कुलदीप यादव 3/48 के साथ दिन के सबसे सफल गेंदबाज़ बने।
क्रिकेट / गुवाहाटी टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 247/6 पर रोक दिया। लंच तक 156/2 पर मजबूत स्थिति में दिख रही साउथ अफ्रीका अंतिम सत्र में भारतीय गेंदबाज़ों की कसी हुई लाइन-लेंथ के सामने लड़खड़ा गई। अंतिम सत्र में दक्षिण अफ्रीका ने 91 रन जोड़े लेकिन चार अहम विकेट गंवा दिए, जिससे मैच का संतुलन भारत की ओर झुकता दिखा। पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने भारतीय गेंदबाज़ों की तारीफ करते हुए कहा कि गेंदबाज़ों ने कोई भी ढीली गेंद नहीं फेंकी और लगातार दबाव बनाए रखा। उन्होंने कहा कि दोपहर के बाद शुरुआती विकेट मिलने से भारत को सत्र में छह विकेट लेने का मौका मिला और टीम ने इसका पूरा फायदा उठाया।
रेड-सॉइल पिच पर कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। उन्होंने 3/48 के आंकड़े के साथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को परेशान किया। वहीं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीकी पारी को धीमा कर दिया।
भारत की वापसी की शुरुआत तब हुई जब कप्तान टेंबा बावुमा को रवींद्र जडेजा ने 41 रन पर आउट किया। थोड़ी देर बाद अच्छी लय में दिख रहे ट्रिस्टन स्टब्स (49) को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजकर भारत की पकड़ और मजबूत कर दी। अनिल कुंबले ने कहा, “भारतीय गेंदबाज़ों ने लगातार दबाव बनाया और कोई ढीली गेंद नहीं डाली। कठिन पिच पर रन बनाना आसान नहीं है और भारत का प्रदर्शन संतोषजनक रहा। 247/6 दक्षिण अफ्रीका के लिए ठीकठाक स्कोर है, लेकिन भारत ने शानदार जवाब दिया है।” पहले दिन के अंत में मैच रोमांचक स्थिति में है और अगले दिन का खेल मुकाबले की दिशा तय करेगा।