ट्रैविस हेड की तूफानी पारी से इंग्लैंड ‘शेल शॉक’ में: बेन स्टोक्स का बड़ा बयान
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Travis Head Blazed His Way To a 123-Run Knock Off 83 Balls
इंग्लैंड की कई योजनाएँ हेड को रोकने में नाकाम रहीं।
बेन स्टोक्स ने ट्रैविस हेड की विस्फोटक पारी को “शेल शॉक” वाला क्षण बताया।
स्टोक्स ने अगले टेस्ट में वापसी की उम्मीद जताई।
क्रिकेट / इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड की तूफानी पारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्टोक्स ने कहा कि उनकी टीम “थोड़ी-सी शेल शॉक” में थी क्योंकि हेड ने जिस आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाजी की, उसने पूरे मुकाबले का रुख ऑस्ट्रेलिया की ओर मोड़ दिया। हेड ने पहले टेस्ट में मात्र 83 गेंदों पर 123 रन की विस्फोटक पारी खेलकर इंग्लैंड के सभी योजनाओं को ध्वस्त कर दिया। स्टोक्स ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड ने हेड को रोकने के लिए “तीन-चार अलग-अलग प्लान” अपनाए, लेकिन उनमें से कोई भी काम नहीं आया। उन्होंने कहा, “ट्रैविस हेड जिस लय में खेल रहा था, वह वाकई अद्भुत था। वह ऐसे बल्लेबाजी कर रहा था जैसे कोई रेलगाड़ी गति पकड़ चुकी हो। हमें विश्वास नहीं हो पा रहा था कि वह हर गेंद पर कैसे हमला कर रहा है।” इंग्लैंड को पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से करारी हार दी, जिससे एशेज श्रृंखला की शुरुआत इंग्लैंड के लिए बेहद निराशाजनक रही। स्टोक्स ने माना कि यह हार टीम के मनोबल के लिए झटका है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि टीम में वापसी की पूरी क्षमता है। उन्होंने आगे कहा कि इंग्लैंड को अब इस हार से सबक लेकर अगले टेस्ट पर ध्यान देना होगा। “हमारे पास चार और टेस्ट बचे हैं। हम इस परिणाम को स्वीकार करते हैं और अब ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए रणनीति बनाएंगे,” स्टोक्स ने कहा।
ऑस्ट्रेलिया की जीत में ट्रैविस हेड की भूमिका अहम रही, वहीं इंग्लैंड को उम्मीद है कि अगले मैच में उनके गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन करेंगे और टीम मजबूत वापसी करेगी।