लूट-डकैती का कुख्यात आरोपित जुबैर अली पुलिस के हत्थे चढ़ा
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
25,000 रुपये का इनामी अपराधी जुबैर अली पुलिस की गिरफ्त में।
लूट, डकैती और गैंगस्टर एक्ट सहित कई मामलों में वांछित था आरोपी।
सदर कोतवाली पुलिस ने राजापुर मंडी गेट से दबोचा, जांच जारी।
लखीमपुर / खीरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सदर कोतवाली पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी जुबैर अली को राजापुर मंडी गेट से गिरफ्तार कर लिया। जुबैर अली के खिलाफ लखीमपुर, लखनऊ सहित कई थानों में लूट, डकैती और अन्य संगीन धाराओं के मामले दर्ज हैं। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी।
पुलिस के अनुसार जुबैर अली पढुआ थाना क्षेत्र से गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित चल रहा था। उस पर घोषित इनाम के बाद से वह लगातार फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए जगह-जगह ठिकाने बदल रहा था। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने शुक्रवार सुबह राजापुर मंडी गेट के पास घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उससे जुड़े अन्य अपराधियों और घटनाओं की जानकारी जुटा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी से कई मामलों के खुलासे की उम्मीद है।