लखीमपुर खीरी में विधायक योगेश वर्मा ने टीकोत्सव शुरू किया, 1.42 लाख का लक्ष्य
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
लखीमपुर खीरी में विधायक योगेश वर्मा ने टीकोत्सव की शुरुआत की। दिसंबर में 1.42 लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य तय, अस्पताल को कंबल और गद्दे मिले।
लखीमपुर/ लखीमपुर खीरी में सदर विधायक योगेश वर्मा ने जिला महिला अस्पताल में नवजात बच्चों को ड्रॉप पिलाकर टीकोत्सव अभियान का शुभारंभ किया। जिले में पूरे दिसंबर महीने चलने वाले इस विशेष टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग ने 1 लाख 42 हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अभियान का उद्देश्य शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों को जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित करना और टीकाकरण कवरेज को 100% के करीब लाना है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक योगेश वर्मा ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और नवजात शिशुओं के परिजनों को ठंड से बचाव के लिए 50 कंबल और 50 गद्दों का वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों के स्वास्थ्य और महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी टीकाकरण सत्रों की सूची जारी करते हुए सभी आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। अधिकारीयों ने बताया कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण शिविर लगाए जाएंगे, ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।