निघासन में सिख सेवादारों की पिटाई के चार आरोपी गिरफ्तार, फर्जी बम कॉल से हड़कंप

Thu 04-Dec-2025,12:25 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

निघासन में सिख सेवादारों की पिटाई के चार आरोपी गिरफ्तार, फर्जी बम कॉल से हड़कंप
  • लखीमपुर खीरी के निघासन में सिख सेवादारों की पिटाई मामले में चार आरोपी जेल भेजे गए। संकटा देवी क्षेत्र में शराबी की फर्जी बम कॉल से पुलिस अलर्ट रही।

Uttar Pradesh / Lakhimpur :

लखीमपुर/ लखीमपुर खीरी जिले के निघासन क्षेत्र में सिख समाज के दो सेवादारों की पिटाई मामले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। मामले में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी स्थानीय इनपुट तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई। पीड़ित सिख सेवादारों ने घटना की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

इधर, जिले में एक अन्य घटना ने भी पुलिस को घंटों परेशान रखा। संकटा देवी चौकी क्षेत्र में एक शराबी युवक ने डायल 112 पर कॉल कर फर्जी बम होने की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने तकरीबन दो घंटे तक क्षेत्र की गहन तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जांच के बाद चौकी प्रभारी ने पुष्टि की कि सूचना पूरी तरह फर्जी थी। पुलिस ने कॉलर की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों ने साफ किया कि इस तरह की फर्जी सूचना देकर पुलिस संसाधनों का दुरुपयोग करने वालों पर कड़े कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।