कानूनी संकट में रणवीर सिंह: IFFI के मंच पर ‘कांतारा’ का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, वकील ने दर्ज कराई FIR
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
रणवीर सिंह पर IFFI समारोह में कांतारा की दैवीय परंपरा की नकल कर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, वकील ने दर्ज कराई शिकायत।
बेंगलुरु पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की; विवाद धुरंधर की रिलीज़ से ठीक पहले बढ़ा, सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया। तुलू चावुंडी देवी पूजा की परंपरा का मजाक उड़ाने का आरोप गंभीर; कर्नाटक हाई कोर्ट के वकील ने कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मुंबई/ फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज़ में बस दो दिन बचे हैं, लेकिन उससे पहले ही अभिनेता रणवीर सिंह एक नए विवाद में बुरी तरह फंस गए हैं। बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें उन पर पारंपरिक तुलू चावुंडी (चामुंडा) देवी की पूजा-परंपरा का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया गया है।
शिकायत कर्नाटक हाई कोर्ट के एडवोकेट प्रशांत मेथल ने की है। उनके अनुसार, रणवीर सिंह ने 28 नवंबर को गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के समापन समारोह के दौरान स्टेज पर परफॉर्म करते हुए फिल्म कांतारा में दर्शाई गई दैवीय पूजा-संस्कृति की नकल की और उसका हास्यात्मक प्रस्तुतीकरण किया, जिससे धार्मिक भावनाएँ आहत हुईं।
वकील ने यह भी कहा कि यह परंपरा तुलू समुदाय के लिए अत्यंत पवित्र है और इसके साथ किए गए किसी भी प्रकार के उपहास को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मामले को गंभीर बताते हुए उन्होंने रणवीर के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
इस शिकायत के बाद रणवीर सिंह और उनकी टीम ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। वहीं सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं। कुछ यूज़र्स इसे ‘ओवर रिएक्शन’ बता रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में लोग परंपरा का मजाक उड़ाए जाने के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं। फिल्म धुरंधर की रिलीज़ से ठीक पहले उठा यह विवाद अब प्रमोशन और पब्लिसिटी दोनों पर असर डाल सकता है। पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।