IND vs SA 2nd ODI: रायपुर में साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत, भारत को 4 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
साउथ अफ्रीका ने रायपुर में 359 रन चेज कर भारत को 4 विकेट से हराया, वनडे में देश में अपना सबसे बड़ा सफल रनचेज किया। जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर, अब तीसरा मुकाबला निर्णायक बन गया है और दोनों टीमों के बीच तगड़ा रोमांच दिखेगा।
रायपुर/ रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने 359 रनों का विशाल लक्ष्य चेज कर इतिहास रच दिया। यह भारत की जमीन पर साउथ अफ्रीका का सबसे बड़ा सफल रनचेज है और वनडे क्रिकेट इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा सफल चेज भी है।
इससे पहले 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने 359 रन चेज कर भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बनाया था, जिसे अब साउथ अफ्रीका ने दोहरा दिया। अफ्रीका की जीत में एडेन मार्करम ने शानदार शतक जड़ा, जबकि डेवाल्ड ब्रेविस और ब्रीट्जके ने जिम्मेदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 358 रन बनाए। भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने की, लेकिन दोनों बड़ी पारी में इसे बदल नहीं सके। रोहित 14 और यशस्वी 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने तीसरे विकेट के लिए 195 रन की शानदार साझेदारी कर मुकाबले में मजबूत स्थिति दिलाई।
गायकवाड़ ने 77 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक पूरा किया, जबकि विराट कोहली ने 90 गेंदों में अपना 53वां वनडे शतक लगाया। किंग कोहली बेहतरीन लय में दिखे, लेकिन 102 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 43 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए और जडेजा (24*) के साथ मिलकर स्कोर को 358 तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यानसेन ने 2 विकेट, जबकि एनगिडी और नांद्रे बर्गर ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने संयमित बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजी अटैक को दबाव में रखा। अफ्रीका ने लगातार रन बनाए और 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मार्करम के शतक ने इस जीत में निर्णायक भूमिका निभाई। अब सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है और निर्णायक मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।