BHU में देर रात बवाल, छात्रों-सुरक्षाकर्मियों में भिड़ंत और पत्थरबाजी से तनाव
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
BHU में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हिंसा में बदल गया, कई घंटे तक पत्थरबाजी और तोड़फोड़ से तनावपूर्ण माहौल बना रहा। घटना राजाराम हॉस्टल के बाहर छात्र पिटाई और एक छात्र को वाहन से टक्कर मिलने के बाद अचानक उग्र हुई।
स्थिति काबू में करने के लिए BHU प्रशासन ने पुलिस व PAC को बुलाया; कई छात्र और सुरक्षाकर्मी घायल हुए।
वाराणसी/ वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में बुधवार देर रात भारी तनाव फैल गया, जब छात्रों और प्रीटोरियल सुरक्षा गार्डों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। घटनाक्रम राजाराम हॉस्टल के बाहर तब शुरू हुआ, जब मुंह बांधे कुछ छात्र एक छात्र को पीट रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप करते हुए उपद्रवियों को पकड़ा और प्रॉक्टोरियल बोर्ड को सौंप दिया। इसी दौरान एक छात्र को वाहन की टक्कर लग गई, जिससे माहौल और भड़क गया।
इसके बाद बड़ी संख्या में छात्र हॉस्टल से निकलकर सुरक्षाकर्मियों पर टूट पड़े। आरोप है कि इस झड़प में कई गार्ड गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि छात्रों का दावा है कि सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज किया, जिससे 10 से अधिक छात्र घायल हुए। मामला बढ़ते ही छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर धरना दिया और कुछ ही देर में पत्थरबाजी शुरू हो गई।
उग्र भीड़ ने एलडी गेस्ट हाउस चौराहे पर गमले, कुर्सियाँ और सजावटी सामान तोड़ दिए। स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख BHU प्रशासन ने तत्काल पुलिस की मदद ली। कई थानों की फोर्स, पीएसी और प्रीटोरियल सुरक्षा टीमों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद हालात काबू में किए। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने देर रात पुष्टि की कि हालात अब नियंत्रण में हैं और आगे की जांच प्रॉक्टर कार्यालय द्वारा की जाएगी।