अखिल भारतीय रेलवे जंबोरेट की तैयारी हेतु जबलपुर मंडल में एक दिवसीय शिविर

Sat 27-Dec-2025,01:19 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

अखिल भारतीय रेलवे जंबोरेट की तैयारी हेतु जबलपुर मंडल में एक दिवसीय शिविर WCR-Jabalpur-Scouts-Hold-One-Day-Camp
  • पश्चिम मध्य रेल भारत स्काउट एवं गाइड जबलपुर मंडल ने अखिल भारतीय रेलवे जंबोरेट की तैयारी हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया।

  • शिविर में स्काउट, गाइड, रोवर्स और रेंजर्स को कैंप क्राफ्ट, टेंट पिचिंग और बैकवुड्समैन कुकिंग का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

  • वरिष्ठ रेल अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित शिविर से प्रतिभागियों में नेतृत्व और आत्मनिर्भरता का विकास हुआ।

Madhya Pradesh / Jabalpur :

जबलपुर/ पश्चिम मध्य रेल भारत स्काउट एवं गाइड, जबलपुर मंडल के तत्वावधान में आगामी अखिल भारतीय रेलवे जंबोरेट की तैयारी के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मंडल स्तर पर आयोजित किया गया, जिसमें जबलपुर मंडल की सभी यूनिटों के स्काउट, गाइड, रोवर्स एवं रेंजर्स ने सक्रिय सहभागिता की।

शिविर का आयोजन अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं जिला मुख्य आयुक्त स्काउट सुनील टेलर के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं जिला आयुक्त स्काउट सुबोध विश्वकर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर श्रीमती दीप्ति शर्मा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक नीतीश कुमार सोने तथा सहायक कार्मिक अधिकारी (कल्याण) सचिपति नंदन विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने शिविरार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए जंबोरेट जैसे राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला।

एक दिवसीय शिविर में प्रतिभागियों को जंबोरेट की व्यावहारिक तैयारियों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के अंतर्गत कैंप क्राफ्ट, टेंट पिचिंग और बैकवुड्समैन कुकिंग जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों का अभ्यास कराया गया। इन गतिविधियों का उद्देश्य स्काउट-गाइड सदस्यों में आत्मनिर्भरता, टीमवर्क और अनुशासन की भावना को मजबूत करना रहा।

अधिकारियों ने कहा कि जंबोरेट केवल एक शिविर नहीं बल्कि नेतृत्व, सेवा और राष्ट्र निर्माण की भावना को विकसित करने का मंच है। इस तरह के प्रशिक्षण शिविर प्रतिभागियों को वास्तविक परिस्थितियों में कार्य करने के लिए तैयार करते हैं।

कार्यक्रम में जिला सचिव अनिल चौबे, संयुक्त सचिव संजीव तिवारी, जिला संगठन आयुक्त विमलेश तिवारी सहित मंडल के सभी पदाधिकारी एवं यूनिट लीडर्स उपस्थित रहे। उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए इसे जंबोरेट की सफल तैयारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। शिविर का समापन सकारात्मक ऊर्जा और अनुशासन के संदेश के साथ हुआ। आयोजकों ने आशा व्यक्त की कि यह प्रशिक्षण आगामी अखिल भारतीय रेलवे जंबोरेट में जबलपुर मंडल की प्रभावी सहभागिता सुनिश्चित करेगा।