प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों के लिए 184 नए बहुमंजिला आवासों का उद्घाटन किया
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों के लिए 184 नए आवासों का लोकार्पण किया
परिसर में सौर ऊर्जा व हरित प्रौद्योगिकी का समावेश
‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की सांस्कृतिक भावना को बढ़ावा
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए बनाए गए 184 नए टाइप-7 बहुमंजिला फ्लैट्स का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में उन्होंने कर्तव्य पथ पर स्थित कॉमन सेंट्रल सचिवालय “कर्तव्य भवन” का उद्घाटन किया था और आज उन्हें सांसदों के लिए बने नए आवासीय परिसर का उद्घाटन करने का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि इस परिसर की चार इमारतों के नाम—कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली—भारत की महान नदियों पर रखे गए हैं। ये नदियां जैसे करोड़ों लोगों को जीवन देती हैं, वैसे ही ये नाम जनप्रतिनिधियों के जीवन में नई ऊर्जा और आनंद का संचार करेंगे। उन्होंने कहा कि नदियों के नामकरण की परंपरा देश को एक सूत्र में पिरोती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह नया परिसर दिल्ली में सांसदों के जीवन को आसान बनाएगा और सरकारी आवास की उपलब्धता बढ़ाएगा। उन्होंने सभी सांसदों को बधाई देते हुए परियोजना में जुटे इंजीनियरों और श्रमजीवियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने बताया कि पुराने सांसद आवासों की स्थिति अक्सर खराब होती थी, जिससे उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब नए आवास उन्हें इन परेशानियों से मुक्त करेंगे, जिससे वे जनता की समस्याओं पर अधिक ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।
उन्होंने कहा कि विशेषकर पहली बार चुने गए सांसदों के लिए दिल्ली में आवास पाना चुनौतीपूर्ण होता है, जिसे यह नया निर्माण दूर करेगा। 180 से अधिक सांसद अब इन बहुमंजिला इमारतों में साथ रहेंगे। प्रधानमंत्री ने बताया कि 2004 से 2014 तक लोकसभा सांसदों के लिए एक भी नया आवास नहीं बना, जबकि 2014 के बाद से अब तक लगभग 350 आवास तैयार किए गए हैं। इससे सरकारी खर्च की बचत भी हो रही है, जैसे कर्तव्य भवन के निर्माण से मंत्रालयों के किराए पर होने वाले ₹1,500 करोड़ वार्षिक खर्च की बचत होगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी का भारत विकास के साथ अपनी जिम्मेदारियों के प्रति भी संवेदनशील है। जैसे कर्तव्य पथ और कर्तव्य भवन का निर्माण हो रहा है, वैसे ही पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ गरीब परिवारों को घर दिए जा रहे हैं और नए संसद भवन के साथ सैकड़ों मेडिकल कॉलेज भी खोले जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि नए सांसद आवासों में सतत विकास के सभी तत्व शामिल हैं, जैसे सौर ऊर्जा से संचालित सुविधाएं, ऊर्जा संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन और कचरा प्रबंधन। यह परिसर “ग्रीहा” 3-स्टार रेटिंग मानकों के अनुरूप और राष्ट्रीय भवन संहिता 2016 का पालन करते हुए बनाया गया है। निर्माण में आधुनिक तकनीक—मोनोलिथिक कंक्रीट और एल्युमिनियम शटरिंग—का उपयोग कर समय पर और मजबूत संरचना तैयार की गई है। यह परिसर दिव्यांग-हितैषी भी है।
प्रधानमंत्री ने सांसदों से अपील की कि यहां रहकर वे ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत करें, विभिन्न राज्यों के त्यौहार साथ मनाएं, एक-दूसरे की भाषाओं के शब्द सीखें और परिसर को स्वच्छ एवं हरित बनाए रखें। उन्होंने सुझाव दिया कि आवासीय परिसरों के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की जाए।
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री और अनेक सांसद उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने परिसर में एक सिंदूर के पौधे का रोपण किया और श्रमजीवियों से बातचीत भी की। यह परिसर आत्मनिर्भर है, आधुनिक सुविधाओं से लैस है, भूकंप-रोधी है और सुरक्षा के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। प्रत्येक फ्लैट में लगभग 5,000 वर्गफुट का क्षेत्रफल है, जिसमें आवास के साथ कार्यालय, स्टाफ आवास और सामुदायिक केंद्र की सुविधा उपलब्ध है।