लखीमपुर में दो बाइक की टक्कर; CHC गोला में गंभीर लापरवाही के आरोप

Tue 09-Dec-2025,01:41 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

लखीमपुर में दो बाइक की टक्कर; CHC गोला में गंभीर लापरवाही के आरोप
  • लखीमपुर में दो बाइक की टक्कर में दो लोग घायल। CHC गोला में घायलों को जमीन पर छोड़ने और स्टाफ की अनुपस्थिति पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगे।

Uttar Pradesh / Lakhimpur :

लखीमपुर, लखीमपुर खीरी के अलीगंज गोला मार्ग पर स्थित राइस मिल के पास बीती शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने–सामने भीषण टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर बुरी तरह गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा अलीगंज चौकी क्षेत्र में हुआ, जिससे आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़ पड़े।

घायलों में एक की पहचान अलीगंज निवासी सिद्ध गोपाल अवस्थी के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक का नाम और पता अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। दोनों घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से CHC गोला ले जाया गया, जहाँ उपचार की उम्मीद थी, लेकिन यहाँ नया मामला सामने आ गया।

अस्पताल में लापरवाही के आरोप

स्थानीय लोगों का आरोप है कि CHC गोला पहुंचने पर घायलों को उचित प्राथमिक उपचार नहीं दिया गया। उन्हें स्ट्रेचर या बेड की जगह जमीन पर ही लेटा दिया गया, और वहां तैनात कोई जिम्मेदार चिकित्सक या स्टाफ मौजूद नहीं था। लोगों ने बताया कि घायलों की हालत गंभीर थी, बावजूद इसके अस्पताल स्टाफ की उदासीनता और गैर–जिम्मेदारी साफ दिखी।

घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं, जिसमें घायल बिना किसी चिकित्सकीय देखरेख के फर्श पर पड़े दिखाई दे रहे हैं। इससे स्थानीय नागरिकों में नाराजगी बढ़ गई है।

लोगों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि CHC गोला में पहले भी कई बार इस तरह की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से तत्काल कार्रवाई करने, जिम्मेदार स्टाफ के विरुद्ध जांच बैठाने और मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।

फिलहाल पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों बाइक तेज रफ्तार में थीं, जिसके चलते आमने–सामने टक्कर टाली नहीं जा सकी। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।