Galwan Memorial | गलवान युद्ध स्मारक उद्घाटन: वीर शहीदों के साहस और बलिदान को समर्पित स्मृति श्रद्धांजलि

Tue 09-Dec-2025,02:01 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Galwan Memorial | गलवान युद्ध स्मारक उद्घाटन: वीर शहीदों के साहस और बलिदान को समर्पित स्मृति श्रद्धांजलि Galwan-Memorial
  • गलवान युद्ध स्मारक भारतीय वीरों के सर्वोच्च बलिदान का प्रतीक.

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में किया उद्घाटन.

  • 15 जून 2020 के शौर्य को हमेशा जीवित रखने वाला स्मारक.

Ladakh / Kargil :

Galwan / रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में बने गलवान युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया, जो 15 जून 2020 की उस वीरगाथा को हमेशा के लिए संजोकर रखेगा, जब भारत के 20 जवानों ने अंतिम सांस तक देश की सीमाओं की रक्षा की थी। यह स्मारक सिर्फ एक संरचना नहीं है, बल्कि उन अमर वीरों के साहस, पराक्रम और अटूट देशभक्ति की जीवंत याद है जिन्होंने गलवान की कठोर ऊंचाइयों पर दुश्मन को पीछे हटाने में अपनी जान कुर्बान कर दी। यह स्थान भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस का प्रतीक बन गया है। उद्घाटन के दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत अपने शहीदों को कभी नहीं भूलता और उनका बलिदान सदियों तक प्रेरणा देता रहेगा। गलवान की घाटियों में गूंजा भारतीय शौर्य हर आने वाली पीढ़ी को याद दिलाता रहेगा कि सीमाओं की रक्षा में समर्पित सैनिकों का पराक्रम देश की सबसे बड़ी शक्ति है।