BIG Boss 19 विजेता गौरव खन्ना: ग्रैंड फिनाले में धमाकेदार जीत

Sun 07-Dec-2025,11:59 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

BIG Boss 19 विजेता गौरव खन्ना: ग्रैंड फिनाले में धमाकेदार जीत Bigg-Boss-19-Winner_-Gaurav-Khanna
  • गौरव खन्ना बने बिग बॉस 19 के विजेता.

  • फाइनल मुकाबला गौरव और फरहाना के बीच.

  • विजेता को मिली ट्रॉफी और 50 लाख रुपये.

Maharashtra / Mumbai :

Mumbai / बिग बॉस 19 का सफर आखिरकार एक रोमांचक और भावनात्मक फिनाले के साथ खत्म हो गया। महीनों की कड़ी प्रतिस्पर्धा, बहसों, दोस्तियों, रणनीतियों और अनगिनत ट्विस्ट के बाद इस सीजन की ट्रॉफी टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय चेहरे गौरव खन्ना ने जीत ली। सलमान खान ने गौरव का हाथ उठाकर उन्हें सीजन 19 का विजेता घोषित किया, और इसी के साथ घर में मौजूद दर्शक और फैंस खुशी से झूम उठे। गौरव को न सिर्फ चमचमाती ट्रॉफी मिली, बल्कि 50 लाख रुपये का इनाम भी उन्हें घर ले जाने का मौका मिला।

फरहाना भट्ट इस सीजन की फर्स्ट रनर अप रहीं। पूरे सीजन में उन्होंने मजबूत खेल दिखाया और कई कठिन मोमेंट्स में भी अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दी। वहीं सेकेंड रनर अप के तौर पर प्रणित मोरे तीसरे स्थान पर रहे। उनकी परफॉर्मेंस ने भी दर्शकों को पूरे सीजन बांधे रखा। इसके अलावा तान्या मित्तल ने चौथा स्थान हासिल किया और अमाल मलिक टॉप फाइव में पांचवें स्थान पर रहे।

फिनाले की शुरुआत से ही माहौल जोश और उत्साह से भरा हुआ था। सबसे पहले अमाल मलिक शो से बाहर हुए, जिसकी संभावना सोशल मीडिया पर पहले से जताई जा रही थी। इसके बाद तान्या मित्तल और फिर प्रणित मोरे एलिमिनेट होकर घर से बाहर हुए। इन्हें बाहर होते देख फैंस जरूर थोड़ा भावुक हुए, लेकिन मुकाबला अब और तेज हो चुका था। अंत में गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट टॉप-2 के रूप में स्टेज पर खड़े थे। दोनों ही घर में बेहद मजबूत दावेदार रहे थे, लेकिन वोटिंग ट्रेंड्स लगातार गौरव के पक्ष में झुकते दिखे।

गौरव ने इस सीजन में एक संतुलित खेल खेला। उनकी शांत प्रकृति, संयमित व्यवहार और दयालुता ने उन्हें दर्शकों के करीब ला दिया। उन्होंने स्ट्रैटेजी के साथ-साथ गरिमा को भी हमेशा बनाए रखा। बड़े-से-बड़े विवादों के बीच भी उन्होंने खुद को शांत रखा, जिससे वे दर्शकों के लिए एक भरोसेमंद चेहरा बनकर उभरे। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें “विनिंग गौरव खन्ना” के नाम से ट्वीट कर सपोर्ट देते रहे।

24 अगस्त से शुरू हुआ यह सीजन ढेरों भावनात्मक लम्हों और हाई डोज एंटरटेनमेंट के साथ लंबा सफर रहा। आखिरकार महीनों के इंतजार, वोटिंग और सपोर्ट के बाद गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के नए चैंपियन बने। यह जीत उनके लिए ही नहीं, उनके फैंस के लिए भी किसी उत्सव से कम नहीं है।