नागपुर बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में निलेश जोगी ने Champion of Champions खिताब जीता,
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
NMC Shri 2025 Bodybuilding Competition में निलेश जोगी ने “Champion of Champions” जीता; संरक्षक मंत्री बावनकुले ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
विदर्भ के कई जिलों से आए प्रतिभागियों ने छह वेट कैटेगरी में दमदार प्रदर्शन किया; कुल ₹4,24,000 की पुरस्कार राशि वितरित हुई।
आकाश ददमल ने 75 kg कैटेगरी जीतकर Best Poser का खिताब भी हासिल किया; कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी।
नागपुर/ Nagpur Municipal Corporation Shri 2025 Bodybuilding Competition का रविवार को जबरदस्त उत्साह और भव्यता के साथ दमदार समापन हुआ। यह प्रतियोगिता नागपुर महानगरपालिका और बॉडी बिल्डर्स एंड फिटनेस एसोसिएशन विदर्भ, नागपुर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और नागपुर जिला संरक्षक मंत्री श्री चंद्रशेखर बावनकुले, राज्य गृह मंत्री डॉ. पंकज भोयर और विधायक श्री कृष्णा खोपड़े मौजूद रहे।
प्रतियोगिता का सबसे प्रतिष्ठित खिताब “Champion of Champions” नागपुर के श्री निलेश जोगी ने जीता। वहीं चंद्रपुर के श्री आकश ददमल ने शानदार प्रस्तुति के साथ Best Poser का पुरस्कार जीता। कुल मिलाकर ₹4,24,000 की पुरस्कार राशि विजेताओं में वितरित की गई।
प्रतियोगिता लकड़गंज स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल (कच्छी वीसा) ग्राउंड पर आयोजित हुई, जहां हजारों दर्शक अंतिम घोषित होने तक देर रात तक डटे रहे। कार्यक्रम में नगर निगम उप आयुक्त श्री मंगेश खवले, खेल अधिकारी श्री पीयूष अंबुलकर, पूर्व corporator श्री नरेंद्र (बाल्या) बोरकर, एसोसिएशन अध्यक्ष श्री संग्राम गवांडे, महासचिव श्री अभिषेक करिंगवार, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश चव्हरे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
छह वेट कैटेगरी में आयोजित इस प्रतियोगिता में विदर्भ के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने दमदार प्रदर्शन किया। “Champion of Champions” विजेता निलेश जोगी ने Above 80 kg (Open) कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया, जबकि आकश ददमल 75 kg वेट कैटेगरी के विजेता बने।
सभी वेट कैटेगरी के विजेता
60 kg Category
-
प्रवीण बुधे – वाशीम
-
राहुल बागड़े – नागपुर
-
भावेश राज – अमरावती
-
शेख तौफीक – चंद्रपुर
-
निखिल उईके – अकोला
65 kg Category
-
गिरीराज काले – नागपुर
-
प्रवीण घोरमोडे – अमरावती
-
मोहित गार्गे – चंद्रपुर
-
प्रज्वल उरकांडे – वर्धा
-
करण दरवड़े – नागपुर
70 kg Category
-
हरिसिंह कुशवाह – नागपुर
-
विक्रांत गोडबोले – नागपुर
-
शेख सलीम शेख कलीम – अकोला
-
अजय इंगले – अमरावती
-
प्रीतम साह – नागपुर
75 kg Category
-
आकश ददमल – चंद्रपुर
-
ए. फारुख ए. नासिर – वाशीम
-
श्रवण बावने – नागपुर
-
विनय खोरगड़े – नागपुर
-
गौरव भगत – अमरावती
80 kg Category
-
योगेश शेंडे – नागपुर
-
साहिल धानावत – नागपुर
-
मोहम्मद तनवीर मोहम्मद हयात – बुलढाणा
-
सुमीन मेटकर – वाशीम
-
प्रणल लांजेवार – नागपुर
Above 80 kg (Open Category)
-
निलेश जोगी – नागपुर
-
स्वराज गोधंकर – अमरावती
-
अक्षय प्रजापति – नागपुर
-
अभिजीत घाटोले – अकोला
-
लोकेश गुप्ता – नागपुर
नागपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता ने न केवल फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग में बढ़ती दिलचस्पी को दिखाया बल्कि विदर्भ क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक व्यापक मंच भी दिया।