भारत–न्यूज़ीलैंड एफटीए वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति, व्यापार और निवेश को मिलेगा बड़ा प्रोत्साहन

Mon 08-Dec-2025,06:36 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

भारत–न्यूज़ीलैंड एफटीए वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति, व्यापार और निवेश को मिलेगा बड़ा प्रोत्साहन
  • चौथे दौर की एफटीए वार्ता में व्यापार, सेवाओं, निवेश और आपूर्ति श्रृंखला मज़बूती पर रचनात्मक प्रगति, शीघ्र समझौते को अंतिम रूप देने पर सहमति।

  • 2024-25 में भारत–न्यूजीलैंड व्यापार 1.3 बिलियन डॉलर, 49% वार्षिक वृद्धि; एफटीए से कृषि, दवा, नवीकरणीय ऊर्जा व शिक्षा क्षेत्रों को बड़ा लाभ।

Delhi / New Delhi :

Delhi/ भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर चौथे दौर की वार्ता आज ऑकलैंड और रोटोरुआ में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। पांच दिनों तक चली इस बैठक में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने वस्तुओं और सेवाओं के व्यापार, आर्थिक सहयोग, उत्पत्ति के नियमों और बाजार पहुंच जैसे प्रमुख विषयों पर विस्तृत और रचनात्मक चर्चा की।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल और न्यूजीलैंड के व्यापार मंत्री श्री टॉड मैक्ले ने वार्ता के दौरान हुई प्रगति की सराहना की और एक आधुनिक, व्यापक तथा भविष्य उन्मुख एफटीए को शीघ्र अंतिम रूप देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। प्रस्तावित समझौते से निवेश, व्यापार प्रवाह, आपूर्ति श्रृंखला की मजबूती और व्यवसायों के लिए पूर्वानुमानिता बढ़ने की उम्मीद है।

वित्त वर्ष 2024-25 में भारत–न्यूजीलैंड द्विपक्षीय व्यापार 1.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो 49 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्शाता है। एफटीए से कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, फार्मास्यूटिकल्स, नवीकरणीय ऊर्जा, शिक्षा व सेवाओं जैसे क्षेत्रों में नए अवसर खुलने की संभावना है। दोनों पक्षों ने जल्द सकारात्मक निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए अंतर-सत्रीय कार्य जारी रखने पर सहमति जताई।