अयोध्या: बेड के अंदर मिला प्रेमी, पति–परिवार की रजामंदी से कराई गई शादी

Mon 08-Dec-2025,03:03 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

अयोध्या: बेड के अंदर मिला प्रेमी, पति–परिवार की रजामंदी से कराई गई शादी
  • अयोध्या के बभनगवा गांव में बेड के अंदर छुपे प्रेमी को पकड़ने के बाद परिवार की सहमति से प्रेमी–प्रेमिका की शादी कराई गई।

  • ससुराल पहुंचा प्रेमी चोरी के शक में पकड़ा गया; थाने में पूछताछ के दौरान विदेश में रह रहे पति ने फोन पर शादी की मंजूरी दी।

Uttar Pradesh / Ayodhya :

अयोध्या/ उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बभनगवा गांव में एक अनोखा और हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है। शादीशुदा महिला से प्रेम करने वाले एक युवक को जब ससुरालवालों ने उसके बेड के अंदर छुपा पाया, तो गांव में हड़कंप मच गया। हालांकि घटना का जो अंत हुआ, उसने सभी को आश्चर्य में डाल दिया, क्योंकि प्रेमी और प्रेमिका की शादी ससुरालवालों और महिला के पति की रजामंदी से करा दी गई।

घटना के अनुसार, बभनगवा गांव निवासी आलीम अपने पुराने प्रेम संबंध के कारण अपनी शादीशुदा प्रेमिका को भूल नहीं पा रहा था। महिला की शादी कुछ साल पहले हो गई थी और उसका पति विदेश में नौकरी करता था। पति की गैरमौजूदगी में दोनों के बीच संपर्क लगातार बना रहा। इसी बीच एक रात आलीम अपनी प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंच गया।

उधर गांव में चोरी की आशंका के चलते लोग सतर्क थे। जब घरवालों को किसी व्यक्ति के घर में होने का अंदेशा हुआ तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया। स्थिति बिगड़ती देख महिला ने अपने प्रेमी को अपने कमरे के बेड के भीतर छिपा दिया। लेकिन जब परिवारवालों ने बेड की छानबीन की, तो भीतर छुपे मिलीम को देखकर सब सन्न रह गए। मामला तुरंत गंभीर हो गया और ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी।

परिवार के लोग प्रेमिका और उसके प्रेमी को लेकर सीधा पूराकलंदर थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की और महिला के पति को फोन पर घटना की पूरी जानकारी दी। आश्चर्यजनक रूप से महिला के पति ने विदेश से फोन पर कहा कि अगर उसकी पत्नी और आलीम एक-दूसरे से प्रेम करते हैं तो वह दोनों की शादी की अनुमति देता है। उसने कहा कि उसने अपनी पत्नी के भविष्य और खुशी को प्राथमिकता देते हुए पूरा समर्थन देने का फैसला लिया है।

पति की रजामंदी के बाद महिला के ससुर ने भी इस रिश्ते को मंजूरी देते हुए पुलिस से किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न करने की लिखित अपील दी। इसके बाद गांव वालों और परिवारजनों की उपस्थिति में दोनों की विधिवत शादी करा दी गई। गांव में यह अनोखी शादी चर्चा का केंद्र बन गई और कई लोग इसे ‘अद्भुत लेकिन शांतिपूर्ण समाधान’ बता रहे हैं।

इस घटना ने सामाजिक स्तर पर कई चर्चाओं को जन्म दिया है, प्रेम, रिश्तों की जटिलता, और परिवार द्वारा किए गए समझदारीपूर्ण फैसले का यह उदाहरण आसपास के क्षेत्रों में भी सुर्खियों में है।