बिजनौर में पारिवारिक विवाद के बाद पति ने बच्चों संग जहर खाकर दी जान

Mon 08-Dec-2025,02:29 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

बिजनौर में पारिवारिक विवाद के बाद पति ने बच्चों संग जहर खाकर दी जान
  • बिजनौर में पारिवारिक विवाद के चलते पति ने खुद जहर खाकर दो मासूम बच्चों को भी जहर पिलाया, तीनों की अस्पताल में मौत हो गई।

  • घटना नजीबाबाद क्षेत्र में हुई, पुलिस ने जहर का पैकेट बरामद किया और मामले की जांच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर तेज कर दी है।

Uttar Pradesh / Bijnor :

बिजनौर/ उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक विवाद से नाराज़ एक पति ने आत्महत्या करने से पहले अपने दो मासूम बच्चों को भी जहर पिला दिया। घटना रविवार देर रात शहर के नजीबाबाद क्षेत्र में हुई। जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच पिछले कई दिनों से घरेलू कलह चल रही थी। बढ़ते तनाव और विवादों के बीच पति ने आत्मघाती कदम उठाने का फैसला किया और खुद जहर खा लिया। इसके बाद उसने अपने 8 वर्ष की बेटी और 5 वर्ष के बेटे को भी जहर पिला दिया।

परिवार और स्थानीय लोगों को घटना का पता लगते ही तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में विवाद की मुख्य वजह पारिवारिक मनमुटाव बताया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से जहर का पैकेट जब्त कर लिया है।

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिवारजनों के बयान के बाद ही पूरे मामले की पुष्टि होगी। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल बना दिया है।