अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 37 करोड़ की ड्रग्स जब्ती: डीआरआई ने चार भारतीयों को किया गिरफ्तार

Wed 30-Apr-2025,02:13 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 37 करोड़ की ड्रग्स जब्ती: डीआरआई ने चार भारतीयों को किया गिरफ्तार अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 37 करोड़ की ड्रग्स जब्ती
  • अहमदाबाद एयरपोर्ट पर डीआरआई ने बैंकॉक से आए 4 भारतीय नागरिकों से ₹37 करोड़ की 37.2 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड जब्त की।

  • नशीला पदार्थ रिट्ज और चीज़ल्स जैसे ब्रांडेड स्नैक्स में छिपाया गया था, सभी आरोपी गिरफ्तार।

  • यह 10 दिन में दूसरी बड़ी जब्ती है; अप्रैल में कुल 55 किलोग्राम से अधिक वीड बरामद।

Gujarat / Ahmedabad :

अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के खिलाफ एक बड़ी और सफल कार्रवाई को अंजाम दिया है। विशेष खुफिया सूचना के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने अहमदाबाद कस्टम्स के सहयोग से बैंकॉक से लौट रहे चार भारतीय नागरिकों को रोका। उनकी जांच के दौरान उनके छह ट्रॉली बैग में 37.2 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 37 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।

यह ड्रग्स बेहद चालाकी से पैक की गई थी। अधिकारियों को यह हरे रंग की गांठों के रूप में रिट्ज और चीजल्स जैसे नामी ब्रांडेड स्नैक्स पैकेट्स के अंदर छुपाई हुई मिली। जब इन पैकेट्स का रासायनिक विश्लेषण किया गया तो स्पष्ट हुआ कि यह हाइड्रोपोनिक वीड है — एक उच्च गुणवत्ता वाला कैनबिस (भांग) जो उन्नत मृदा रहित तकनीक से उगाया जाता है।

इस मादक पदार्थ को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम, 1985 के तहत तुरंत जब्त कर लिया गया और चारों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है और इस रैकेट के पीछे छिपे अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।

डीआरआई की यह कार्रवाई न केवल एक बड़ी जब्ती है बल्कि इससे यह भी सिद्ध होता है कि तस्कर किस हद तक जाकर ड्रग्स की तस्करी के लिए नई-नई तरकीबें अपना रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस ड्रग्स की खेती हाईटेक तरीके से की जाती है और इसे 'प्रीमियम क्वालिटी' माना जाता है।

गौर करने वाली बात यह है कि यह कार्रवाई महज दस दिनों में इस एयरपोर्ट पर दूसरी बड़ी जब्ती है। इससे पहले 20 अप्रैल को डीआरआई ने बैंकॉक से लौटे एक अन्य भारतीय यात्री के पास से 17.5 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की थी। इस तरह अप्रैल महीने में इस एयरपोर्ट पर डीआरआई द्वारा जब्त की गई कुल हाइड्रोपोनिक वीड की मात्रा 55 किलोग्राम से अधिक हो चुकी है।

इतना ही नहीं, इसी महीने गुजरात के समुद्री तट पर आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) और भारतीय कोस्ट गार्ड की साझा कार्रवाई में समुद्र के रास्ते लाए जा रहे 311 किलोग्राम ड्रग्स को पकड़ा गया था, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1800 करोड़ रुपये से अधिक थी। हालांकि उस मामले में ड्रग्स तस्कर फरार हो गए थे।

डीआरआई ने इस कार्रवाई को राष्ट्र की सुरक्षा, संप्रभुता और आर्थिक स्थिरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाईयों से अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों को स्पष्ट संदेश जाता है कि भारत में इस तरह की अवैध गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है।