जयंती पर अमित शाह ने खुदीराम बोस को नमन किया, बलिदान और राष्ट्रभक्ति को बताया युवाओं की प्रेरणा

Wed 03-Dec-2025,12:14 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

जयंती पर अमित शाह ने खुदीराम बोस को नमन किया, बलिदान और राष्ट्रभक्ति को बताया युवाओं की प्रेरणा अमित शाह ने जयंती पर अमर शहीद खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि दी और उनके साहस, बलिदान तथा राष्ट्र प्रथम की भावना को युवाओं के लिए प्रेरणा बताया।
  • अमित शाह ने जयंती पर खुदीराम बोस के साहस, देशभक्ति और सशस्त्र क्रांति के नेतृत्व को याद करते हुए राष्ट्र को उनका संदेश स्मरण कराया।

  • खुदीराम बोस को युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताते हुए देश के लिए समर्पण और राष्ट्र प्रथम की भावना को आगे बढ़ाने का आह्वान किया गया।

Delhi / New Delhi :

Delhi/ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने महान क्रांतिकारी और अमर बलिदानी खुदीराम बोस की जयंती पर नमन करते हुए उनके अद्वितीय साहस और त्याग को स्मरण किया। X प्लेटफॉर्म पर अपने संदेश में उन्होंने कहा कि खुदीराम बोस मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए युवाओं को संगठित कर सशस्त्र क्रांति के लिए प्रेरित करने वाले महानायक थे। स्वदेशी आंदोलन के प्रति लोगों को जागृत करने में भी उनका योगदान अमूल्य रहा।

अमित शाह ने लिखा कि अंग्रेजी शासन की यातनाएँ भी खुदीराम के अदम्य साहस को नहीं डिगा सकीं और उन्होंने राष्ट्र के लिए हँसते-हँसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि खुदीराम बोस की वीरगाथा हर युवा के लिए राष्ट्र प्रथम की भावना का अमूल्य प्रेरणास्रोत है, जो देशभक्ति और बलिदान की भावना को सदैव जीवित रखती है।