मथुरा में खुशी की गोली मारकर हत्या: दहेज विवाद, तलाक केस और पति पर गंभीर आरोपों से उठा बड़ा सवाल

Sun 23-Nov-2025,01:55 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

मथुरा में खुशी की गोली मारकर हत्या: दहेज विवाद, तलाक केस और पति पर गंभीर आरोपों से उठा बड़ा सवाल पांच साल पहले प्रेम विवाह करने वाली खुशी और उसका पति सूरज
  • मथुरा में खुशी की जंगल में गोली मारकर हत्या, पति और ससुर पर आरोप-प्रत्यारोप।

  • छह महीने से तलाक का केस, दहेज उत्पीड़न के कई पुराने आरोप।

  • पुलिस कॉल डिटेल और घटनास्थल से मिले सुरागों की जांच में जुटी।

Uttar Pradesh / Mathura :

मथुरा / पांच साल पहले प्रेम विवाह करने वाली खुशी की गुरुवार को जंगल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवती को माथे पर करीब से गोली मारी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खुशी के परिवार ने उसके पति सूरज शर्मा पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और अब हत्या का आरोप लगाया है। पिता ने बताया कि शादी के बाद से ही बेटी मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न झेल रही थी, जिसके चलते वह लंबे समय से मायके में रह रही थी। इसके अलावा पिछले छह महीने से खुशी और सूरज के बीच तलाक का मामला भी चल रहा था।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि खुशी किसके बुलावे पर जंगल गई थी। परिवार ने दावा किया कि खुशी घर से किसी कॉल पर निकली थी, लेकिन किसने बुलाया—यह स्पष्ट नहीं है। घटना के बाद सूरज मौके से फरार हो गया, जिससे शक और गहरा गया। उधर, पति सूरज ने फरार होने के दौरान एक वीडियो जारी कर सबको चौंका दिया। वीडियो में उसने दावा किया कि खुशी की हत्या उसके ससुर ने की है और उसे इस मामले में फंसाने की साजिश की गई है। सूरज ने यह भी कहा कि उसे खुद अपनी जान को खतरा है और वह किसी भी समय मारा जा सकता है।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कॉल डिटेल, लोकेशन और जंगल में मिले सबूतों की जांच जारी है। सुरागों के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि खुशी को जंगल में किसने बुलाया था और घटना के समय कौन–कौन मौजूद था। परिवार का रो–रोकर बुरा हाल है और इलाके में इस हत्या से दहशत फैली हुई है।