लखीमपुर खीरी में खनन माफिया बेलगाम, डीएम के कार्यालय से कुछ दूरी पर धड़ल्ले से चल रहा खनन
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
लखीमपुर खीरी में ट्रैक्टर से खनन ले जा रहा रेत माफिया
लखमीपुर खीरी में अवैध खनन जोरो पर, माफिया बेखौफ।
खनन रोकने के निर्देशों के बावजूद रेत का परिवहन जारी।
स्थानीय नागरिकों ने सख्त कार्रवाई और निगरानी की मांग की।
लखीमपुर खीरी / जिले में खनन माफियाओं का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि शहर के भीतर, जिलाधिकारी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर अवैध खनन खुलेआम किया जा रहा है। खनन पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा कड़ी पाबंदी लगाने और सख्त निर्देश जारी करने के बावजूद खनन माफिया बेखौफ होकर रेत का अवैध परिवहन जारी रखे हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार, रात से लेकर सुबह तक ट्रैक्टर–ट्रॉलियों में रेत भरकर शहर के बीचोंबीच ले जाया जा रहा है। स्थानीय लोग शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनपर पर रोकथाम के ठोस कदम नजर नहीं आ रहे। सवाल यह उठ रहा है कि जिला मुख्यालय के इतने नज़दीक खनन चलना अधिकारियों की जानकारी में कैसे नहीं है?
खुलेआम हो रहे इस अवैध कारोबार ने प्रशासन की निगरानी व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है और लोग तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।